लाइव न्यूज़ :

CM योगी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- उसने 370 का विरोध कर किया पटेल, आंबेडकर और मुखर्जी का अपमान

By भाषा | Updated: October 17, 2019 05:56 IST

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अंबरीष रावत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में योगी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की आम जन सराहना कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए हटा कर सरदार पटेल, भीमराव आंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया। उन्होंने कहा कि जिन विपक्षी दलों ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था, उनकी तो जमानतें जब्त हो जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए हटा कर सरदार पटेल, भीमराव आंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका विरोध कर पटेल, आंबेडकर और मुखर्जी का अपमान किया है।

योगी ने बलहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज सोनकर के समर्थन में उर्रा बाजार में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया, ''जो कांग्रेस पार्टी देश को सुरक्षा नहीं दे सकती, महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती, ऐसे विपक्षी दलों को वोट मांगने का अधिकार है क्या ?''

उन्होंने कहा कि जिन विपक्षी दलों ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था, उनकी तो जमानतें जब्त हो जानी चाहिए। योगी ने कहा, ‘‘सपा, बसपा व कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं । वे सिर्फ अपना विकास करती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी भारत के सामान्य नागरिक की पार्टी है। यहां किसी नेता के भाई, बेटा, पत्नी को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है। इनमें से ही कार्यकर्ता सांसद व विधायक बनता है और प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख सकता है।’’

भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इस उपचुनाव में आप सभी सुरक्षा, और विकास को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें । भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अराजकता से मुक्ति भाजपा ही दिलाएगी।’’ योगी ने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने गुंडे और माफियाओं को जेल भेजने का कार्य किया । हमारी सरकार नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है । जो नौकरियों में धांधली करते हैं, उन्हें जेल भेजने का कार्य भी हमारी सरकार ही कर रही है। सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद अक्षयवर लाल गौड़, सांसद बृज भूषण शरण सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया।

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अंबरीष रावत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में योगी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की आम जन सराहना कर रहा है। मऊ जनपद के घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में मुख्यमंत्री ने जनसभा की।

योगी ने कहा कि इस उपचुनाव से सरकार का कुछ बनना बिगड़ना नहीं है लेकिन इस चुनाव से एक संदेश जायेगा जो विपक्षी दलों के लिए जवाब होगा । इस सीट से विधायक रहे फागू चौहान को भाजपा ने बिहार का राज्यपाल बनाने का काम किया है। वो एक गरीब के घर के थे। उसी तरह से घोसी विधानसभा के सटे हुए मधुवन विधानसभा के विधायक दारा सिंह चौहान को यूपी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग का मन्त्री बनाने का काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार में गरीबों की मदद हो रही है । शौचालय से लेकर आवास तक बनवाने का काम किया गया है । गरीबों के स्वास्थ्य और इलाज के लिए हमारी सरकार ने गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ पहुंचाने का काम किया है।’’

योगी ने कहा, ‘‘किसानों को पीएम सम्मान निधि दी जा रही है । हमने प्रदेश के अन्दर कानून का राज स्थापित किया है। जो अपराधी है, वह जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर शरण लिए हुए है। जिस विकास को फागू चौहान ने आगे बढ़ाया है, उसी विकास की रुपरेखा को इस बार गरीब के बेटे राजभर को मत देकर विधानसभा में भेजने का काम करे ताकि इलाके के विकास हो सके।’’ 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश