उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए हटा कर सरदार पटेल, भीमराव आंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका विरोध कर पटेल, आंबेडकर और मुखर्जी का अपमान किया है।
योगी ने बलहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज सोनकर के समर्थन में उर्रा बाजार में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया, ''जो कांग्रेस पार्टी देश को सुरक्षा नहीं दे सकती, महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती, ऐसे विपक्षी दलों को वोट मांगने का अधिकार है क्या ?''
उन्होंने कहा कि जिन विपक्षी दलों ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था, उनकी तो जमानतें जब्त हो जानी चाहिए। योगी ने कहा, ‘‘सपा, बसपा व कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं । वे सिर्फ अपना विकास करती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी भारत के सामान्य नागरिक की पार्टी है। यहां किसी नेता के भाई, बेटा, पत्नी को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है। इनमें से ही कार्यकर्ता सांसद व विधायक बनता है और प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख सकता है।’’
भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इस उपचुनाव में आप सभी सुरक्षा, और विकास को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें । भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अराजकता से मुक्ति भाजपा ही दिलाएगी।’’ योगी ने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने गुंडे और माफियाओं को जेल भेजने का कार्य किया । हमारी सरकार नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है । जो नौकरियों में धांधली करते हैं, उन्हें जेल भेजने का कार्य भी हमारी सरकार ही कर रही है। सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद अक्षयवर लाल गौड़, सांसद बृज भूषण शरण सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित किया।
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अंबरीष रावत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में योगी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की आम जन सराहना कर रहा है। मऊ जनपद के घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में मुख्यमंत्री ने जनसभा की।
योगी ने कहा कि इस उपचुनाव से सरकार का कुछ बनना बिगड़ना नहीं है लेकिन इस चुनाव से एक संदेश जायेगा जो विपक्षी दलों के लिए जवाब होगा । इस सीट से विधायक रहे फागू चौहान को भाजपा ने बिहार का राज्यपाल बनाने का काम किया है। वो एक गरीब के घर के थे। उसी तरह से घोसी विधानसभा के सटे हुए मधुवन विधानसभा के विधायक दारा सिंह चौहान को यूपी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग का मन्त्री बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार में गरीबों की मदद हो रही है । शौचालय से लेकर आवास तक बनवाने का काम किया गया है । गरीबों के स्वास्थ्य और इलाज के लिए हमारी सरकार ने गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ पहुंचाने का काम किया है।’’
योगी ने कहा, ‘‘किसानों को पीएम सम्मान निधि दी जा रही है । हमने प्रदेश के अन्दर कानून का राज स्थापित किया है। जो अपराधी है, वह जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर शरण लिए हुए है। जिस विकास को फागू चौहान ने आगे बढ़ाया है, उसी विकास की रुपरेखा को इस बार गरीब के बेटे राजभर को मत देकर विधानसभा में भेजने का काम करे ताकि इलाके के विकास हो सके।’’