उत्तराखंड के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:09 IST2021-10-28T22:09:19+5:302021-10-28T22:09:19+5:30

Congress observers meeting for Uttarakhand, discussion on strategy to surround BJP | उत्तराखंड के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की बृहस्पतिवार को यहां बैठक हुई जिसमें इस पर्वतीय राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पर्यवेक्षकों के साथ यह बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा को घेरने की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और यह फैसला हुआ कि पर्यवेक्षक अगले कुछ दिनों के भीतर या फिर दिवाली के तत्काल बाद उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

बैठक के बाद जयपुर की पूर्व महापौर और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल ने कहा, ‘‘भाजपा की केंद्र और उत्तराखंड सरकारों के खिलाफ जनता में आक्रोश है। लोग महंगाई से परेशान हैं। हम इन मुद्दों को जनता के बीच उठाएंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। भाजपा छोड़कर कई नेताओं का कांग्रेस में शामिल होना इस बात का प्रमाण है।’’

पिछले दिनों कांग्रेस ने राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 26 पर्यवेक्षकों और पांच लोकसभा सीटों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। पर्यवेक्षकों में दिल्ली, हिमाचल, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान के पूर्व विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress observers meeting for Uttarakhand, discussion on strategy to surround BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे