फेसबुक द्वारा हटाए गए 687 पेज पर कांग्रेस ने रखा अपना पक्ष, कहा- 'बिना जांच के कोई टिप्पणी नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 1, 2019 05:51 PM2019-04-01T17:51:15+5:302019-04-01T17:51:15+5:30

फेसबुक ने अपने बयान में बताया कि कुछ लोगों ने अपने कंटेट को फैलाने और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए फर्जी अकाउंट बनाकर कई सारे ग्रुपों को ज्वाइन किया है।

Congress Manish Tewari reaction on 'Facebook removing 687 pages accounts linked to Congress party | फेसबुक द्वारा हटाए गए 687 पेज पर कांग्रेस ने रखा अपना पक्ष, कहा- 'बिना जांच के कोई टिप्पणी नहीं'

मनीष तिवारी (कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता)

फेसबुक ने ये बयान जारी कर बताया है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और अकाउंट को डिलीट किया गया है। फेसबुक का कहना है कि इन पेजों का सीधे संबंध कांग्रेस के आईटी सेल से था। इस खबर पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'जो न्यूज रिपोर्टें आ रही हैं, हम उस पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते। हमें इसकी जांच करनी होगी कि क्या वे फेसबुक पेज हमसे लिंक्ड थे और इसके बाद ही हम कोई टिप्पणी करेंगे।'  

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ये साफ कर दिया है कि हम इसपर बिना जांच के कोई भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं। पार्टी इसपर अपना पक्ष जांच के बाद रखेगी। फेसबुक के मुताबिक उसने यह कदम सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के इन पेजों पर 'संगठित अप्रमाणिक व्यवहार' को देखते हुए उठाया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेसबुक की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।

फेसबुक ने अपने बयान में बताया कि कुछ लोगों ने अपने कंटेट को फैलाने और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए फर्जी अटाउंट बनाकर कई सारे ग्रुपों को ज्वाइन किया है। फेसबुक ने कहा, 'ऐसे पेज स्थानीय खबरों को पोस्ट करते हैं और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की आलोचना करते हैं।'



फेसबुक ने साथ ही कहा, 'हालांकि, 'ऐसे लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, पर हमारे रिव्यू से पता चलता है कि इनका जुड़ा कांग्रेस की आईटी सेल से है।  फेसबुक ने साथ ही बताया कि उसने पाकिस्तान से जुड़े करीब 103 पेज को भी हटाया है। इनमें से कई पाकिस्तान की सेना और आईएसआई से जुड़े हैं। 

Web Title: Congress Manish Tewari reaction on 'Facebook removing 687 pages accounts linked to Congress party