हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: अभी तक के खबर के अनुसार, राज्य में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है और ऐसे में पार्टी काफी मजबूत है। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है लेकिन वह बहुमत से दूर है। ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है, कांग्रेस नेताओं द्वारा सीएम की दावेदारी पेश की जा रही है।
अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस इसी तरीके से बढ़त बनाई रखती है और जीत जाती है तो पार्टी को सीएम पद के चेहरे के लिए काफी चिंता मनन करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सीएम बनने की इच्छा जताई है और अपनी दावेदारी पेश की है।
ये नेता पेश कर रहे है अपनी दावेदारी
आपको बता दें कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा है। ऐसे में अगर पार्टी चुनाव जीत जाती है तो उसे वीरभद्र सिंह के पत्नी प्रतिभा सिंह को उच्च पद देना होगा। राज्य में उच्च पद की अगर बात करें तो कांग्रेस को उन्हें सीएम पद देना हो सकता है।
ऐसे में यह अटकले काफी तेज है कि सीएम पद की रेस में सबसे ऊपर प्रतिभा सिंह है। हालांकि प्रतिभा सिंह ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन अगर सीएम बनेंगी को उन्हें निहित प्रक्रिया के तहत छह महीने के अंदर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचना होगा।
सीएम पद के रेस में ये नेता भी है शामिल
हिमाचल प्रदेश के सीएम पद के रेस में कई और नेता भी शामिल है। इन नेताओं में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष और हिमाचल के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल भी शामिल है।
ऐसे में अगर बात की जाए दूसरे सीएम पद के उम्मीदवार की तो प्रतिभा सिंह के बाद मुकेश अग्निहोत्री भी इस रेस में दूसरे स्थान पर है और जीत के बाद पार्टी ने चाहा तो वे भी सीएम बन सकते है। गौरतलब है कि अहर मुकेश अग्निहोत्री सीएम बनते है तो वे कांग्रेस के पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले जितने भी कांग्रेस के सीएम बने है, वे सब राजपूत समुदाय से आते थे।