कांग्रेस नेता विहीन, दिल्ली में राहुल गांधी तो मध्य प्रदेश में केवल कमलनाथ हैं : मुख्यमंत्री चौहान

By भाषा | Published: October 19, 2021 09:45 PM2021-10-19T21:45:16+5:302021-10-19T21:45:16+5:30

Congress leaderless, Rahul Gandhi in Delhi, only Kamal Nath in Madhya Pradesh: CM Chouhan | कांग्रेस नेता विहीन, दिल्ली में राहुल गांधी तो मध्य प्रदेश में केवल कमलनाथ हैं : मुख्यमंत्री चौहान

कांग्रेस नेता विहीन, दिल्ली में राहुल गांधी तो मध्य प्रदेश में केवल कमलनाथ हैं : मुख्यमंत्री चौहान

जोबट (मध्य प्रदेश), अक्टूबर 19 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस का उपहास करते हुए कहा कि पार्टी को नेतृत्व की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसके पास दिल्ली में राहुल गांधी और मध्य प्रदेश में सिर्फ कमलनाथ हैं।

मुख्यमंत्री अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के उदयगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है। भाजपा ने यहां से सुलोचना रावत को उम्मीदवार बनाया है।

चौहान ने कहा, ‘‘आज दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस की हालत खराब है, उसके पास कोई नेता नहीं बचा है। दिल्ली में राहुल गांधी और मध्यप्रदेश में सिर्फ कमलनाथ हैं। मुख्यमंत्री बनना हो तो कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष बनना हो तो कमलनाथ, कांग्रेस का अध्यक्ष बनना हो तो कमलनाथ और स्टार प्रचारक बनाना हो तो भी कमलनाथ। और युवाओं के नेता नकुलनाथ बाकी कांग्रेस अनाथ हो गई है।’’

विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था नहीं की। जब कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा तो जनता को कैसे पानी देती।’’

चौहान ने कहा कि 15 महीने मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार रही और उस दौरान भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही आदिवासी कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया गया।

उन्होंने आदिवासी इलाके अलीराजपुर क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य करवाने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने इस क्षेत्र को सड़क, पानी और बिजली से कोसों दूर रखा। उन्होंने कहा, ‘‘आज अगर आदिवासी अंचल में सड़कों का जाल बिछा है तो वह भाजपा ने किया है। क्षेत्र में कपिलधारा के कुंए हमने खेतों में बनवाएं, पर्याप्त पानी के व्यवस्था हमने की।’’

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की मदद के लिए तेंदूपत्ता की बिक्री वन समितियों के माध्यम से होगी और वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। आदिवासियों के खिलाफ छोटे-मोटे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और जनजातीय युवाओं को ग्रामीण इंजीनियर बनाकर गांव में ही विकास कार्यों से जोड़ेंगे ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले।

मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaderless, Rahul Gandhi in Delhi, only Kamal Nath in Madhya Pradesh: CM Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे