'करीम लाला से मिलीं थी इंदिरा', बयान पर बवाल के बीच संजय निरुपम व मिलिंद देवरा ने राउत पर साधा निशाना, कहा-'दुष्प्रचार करेंगे तो पछताना पड़ेगा'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 16, 2020 11:22 AM2020-01-16T11:22:18+5:302020-01-16T11:22:18+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।

Congress leader slams sanjay raut after he said Indira Gandhi meet don karim lala | 'करीम लाला से मिलीं थी इंदिरा', बयान पर बवाल के बीच संजय निरुपम व मिलिंद देवरा ने राउत पर साधा निशाना, कहा-'दुष्प्रचार करेंगे तो पछताना पड़ेगा'

शिवसेना सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsसंजय निरुपम और मिलिंद देवरा ने संजय राउत से बयान वापस लेने मांग की है।मिलिंद देवरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं, उन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया।'

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं। राउत ने 15 जनवरी 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक साक्षात्कार में यह दावा किया। शिवसेना सांसद संजय राउत के इस दावे के बाद कांग्रेस ने आड़े हाथ लिया है। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम और मिलिंद देवरा ने राउत से बयान वापस लेने मांग की है। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर संजय राउत पर निशाना साधा है। संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा है, 'बेहतर होगा कि शिवसेना के मि.शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे तो उन्हें पछताना पड़ेगा। कल उन्होंने इंदिराजी के बारे में जो बयान दिया है वो वापस ले लें।'

वहीं, मिलिंद देवरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं, उन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं संजय राउत से उनके गलत जानकारी वाले बयान को वापस लेने की मांग करता हूं।' 

पढ़ें संजय राउत का करीम लाला और इंदिरा गांधी को लेकर दिया पूरा बयान 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं। राउत ने 15 जनवरी 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक साक्षात्कार में कहा, ''वे (अंडरवर्ल्ड) तय करते थे कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।''

उन्होंने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत की पार्टी ने पिछले साल महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी है। 

राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘वे अंडरवर्ल्ड के दिन थे। बाद में, हर कोई (डॉन) देश छोड़कर भाग गया। अब ऐसा कुछ नहीं है।’’

राउत ने दावा किया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम सहित कई गैंगस्टरों की तस्वीरें खींची। शिवसेना नेता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार दाऊद इब्राहिम को फटकार लगाई थी। संपर्क करने पर राज्य कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इंदिरा गांधी के बारे में राउत की वास्तविक टिप्पणियां पढ़ने के बाद ही टिप्पणी करेंगे। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Congress leader slams sanjay raut after he said Indira Gandhi meet don karim lala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे