कांग्रेस नेता शिवकुमार ने भाजपा विधायक पर 204 करोड़ का मानहानि का किया मुकदमा दायर

By भाषा | Published: August 4, 2019 07:55 PM2019-08-04T19:55:33+5:302019-08-04T19:55:33+5:30

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यतनाल ने यह भी कहा था कि अगर ये मामले छोड़ दिए जाए तो उन्होंने (शिवकुमार) वादा किया है कि वह कर्नाटक में भाजपा सरकार के गठन पर तटस्थ रहेंगे । शिवकुमार ने कहा, ‘‘यतनाल ने जो बयान दिये हैं वह आधारहीन, गैरजिम्मेदाराना, झूठे और अप्रासंगिक हैं ।’’

Congress leader Shivkumar files lawsuit against BJP MLA for defamation of 204 crores | कांग्रेस नेता शिवकुमार ने भाजपा विधायक पर 204 करोड़ का मानहानि का किया मुकदमा दायर

कांग्रेस नेता शिवकुमार ने भाजपा विधायक पर 204 करोड़ का मानहानि का किया मुकदमा दायर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ ‘झूठे एवं आधारहीन’ आरोपों को लेकर 204 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है ।

शिवकुमार ने कहा कि यतनाल ने ये आरोप एक महीने पहले लगाये थे। शिवकुमार ने बयान जारी कर कहा कि यतनाल ने विजयपुरा में 23 जून को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि वह (कांग्रेस नेता शिवकुमार) भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पर यह सुनिश्चित करने के लिए दबाव डाल रहे हैं कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ मामले को आगे नहीं बढ़ाये ।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यतनाल ने यह भी कहा था कि अगर ये मामले छोड़ दिए जाए तो उन्होंने (शिवकुमार) वादा किया है कि वह कर्नाटक में भाजपा सरकार के गठन पर तटस्थ रहेंगे । शिवकुमार ने कहा, ‘‘यतनाल ने जो बयान दिये हैं वह आधारहीन, गैरजिम्मेदाराना, झूठे और अप्रासंगिक हैं ।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी बयानबाजी उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने की मंशा से की गई थी और इसने पार्टी और सार्वजनिक स्तर पर उनकी निष्ठा, ईमानदारी और छवि पर बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। उन्होंने बताया, ‘‘इन बेबुनियाद बयानों से मेरी छवि गठबंधन सरकार को अस्थिर करने और उनका विरोध करने वाले एक व्यक्ति के रूप में बन गयी ।’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘इससे मेरी प्रतिष्ठा, छवि और पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा को नुकसान पहुंचा है ।’’ भाजपा विधायक के खिलाफ यह मामला 30 जुलाई को रामनगर जिले के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया गया है। मामले की सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है । कांग्रेस नेता ने अदालत से आग्रह किया कि वह यतनाल को भविष्य में निंदात्मक बयान देने से रोकें। 

Web Title: Congress leader Shivkumar files lawsuit against BJP MLA for defamation of 204 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे