टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम के बागी तेवर, कहा- कांग्रेस की अभी और दुर्गति होगी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 11:53 AM2019-10-04T11:53:21+5:302019-10-04T11:53:21+5:30

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि मेरे साथ पार्टी का व्यवहार अच्छा नहीं है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही पार्टी छोड़ दूंगा।

congress leader Sanjay Nirupam says will not take part in election campaign in maharashtra Assembly elections | टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम के बागी तेवर, कहा- कांग्रेस की अभी और दुर्गति होगी!

टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम के बागी तेवर, कहा- कांग्रेस की अभी और दुर्गति होगी!

Highlightsटिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बागी तेवर दिखाए। निरुपम का कहना है कि उनके कहने पर पार्टी ने एक भी टिकट नहीं दिया।

टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बागी तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को समझ नहीं है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेस पार्टी की स्थिति अभी और खराब होगी। संजय निरुपम ने कहा कि दिल्ली में साजिश चल रही है। ऐसे में वो जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार ना करने का ऐलान किया है।

इससे पहले गुरुवार को संजय निरुपम ने एक ट्वीट करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस पार्टी मेरी सेवा नहीं चाहती है। मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक सीट मांगी थी, वो भी नहीं दी गई है। हालांकि मैंने कांग्रेस आलाकमान को पहले ही बता दिया था कि ऐसी स्थिति में मैं कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा। यह मेरा आखिरी फैसला है।'

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि अभी पार्टी छोड़ने का दिन नहीं आया है लेकिन जिस तरह से आलाकमान मुझसे बर्ताव कर रहे हैं उससे लगता है कि वो दिन दूर नहीं है।'

संजय निरुपम के बगावती सुर उस समय सामने आए हैं, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। निरुपम का कहना है कि उनके कहने पर पार्टी ने एक भी टिकट नहीं दिया। कांग्रेस और एनसीपी 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी हुए हैं। इसके अलावा बाकी 38 सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Web Title: congress leader Sanjay Nirupam says will not take part in election campaign in maharashtra Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे