वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के बताया सम्मान का हकदार, कहा- वह मेरे भी प्रधानमंत्री हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 3, 2023 14:20 IST2023-06-03T14:18:43+5:302023-06-03T14:20:20+5:30

पीएम मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान आया है। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं और उन्हें इस पर 'गर्व' है।

Congress leader Sam Pitroda has said that pm of india deserves respect everywhere | वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के बताया सम्मान का हकदार, कहा- वह मेरे भी प्रधानमंत्री हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका यात्रा पर होंगेयात्रा से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान आया हैकहा- प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  21-24 जून तक अमेरिका यात्रा पर होंगे। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर वहां रहने वाले भारतवंशी भी उत्साहित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के लिए व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं।

इस बीच पीएम मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान आया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने अपने बयान में पीएम मोदी की तारीफ की है और इसलिए उनका नाम चर्चा में है। दरअसल पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा कि  दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं और उन्हें इस पर 'गर्व' है।  

पित्रोदा ने एक साक्षात्कार में कहा- "उनका स्वागत हो रहा है क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए नहीं कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री हैं। इन दो चीजों को अलग रूप में देखा जाना चाहिए। 1.5 अरब की आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान का हकदार हैं और मुझे इस पर गर्व है।"

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आगे कहा, 'मैं इसे लेकर नकारात्मक नहीं हूं। राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।"

बता दें कि  इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनके तीन शहरों के छह दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। यहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भारत सरकार के रुख का समर्थन किया। 

जब पित्रोदा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वे (राहुल गांधी) जानते हैं कि हम (भारत) कहां सही कर रहे हैं, हम सभी इसके पक्ष में हैं। और आप देखिए, किसी ने मुझे बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का बहुत स्वागत किया जा रहा है। मैंने कहा कि मैं इसके बारे में खुश हूं क्योंकि, तमाम मतभेदों के बावजूद वे  मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।"

Web Title: Congress leader Sam Pitroda has said that pm of india deserves respect everywhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे