लाइव न्यूज़ :

पाक आर्मी चीफ के गले लगने को लेकर सिद्धू की सफाई, कहा-वह शांति चाहते हैं

By स्वाति सिंह | Updated: August 18, 2018 18:03 IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकआर्मी चीफ से गले मिलने को लेकर मीडिया को सफाई दी है।

Open in App

इस्लामाबाद, 18 अगस्त:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाक आर्मी चीफ से गले मिलने को लेकर काफी बहस छिड़ गई। इसी बीच शनिवार दोपहर सिद्धू ने मीडिया को सफाई दी है। उन्होंने कहा 'मैं राजनेता नहीं बल्कि एक दोस्त की हैसियत से आया हूं।' इसके साथ ही उन्होंने बाजवा के गले लगाने के मुद्दे पर कहा कि 'पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले लगाकर कहा कि वह शांति चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।'

इसके साथ ही सिद्धू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे। उन्होंने कहा 'अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम तक भी आएगी'। पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। वहीं जब मीडिया ने उनसे पूछा कि इमरान के लिए क्या तोहफा लाए हैं।इसपर सिद्धू ने कहा 'मैं खान साहिब के लिए कश्मीरी शाल लाया हूं।'

इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आशा जताई कि उनके मित्र इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना पाकिस्तान-भारत शांति प्रक्रिया के लिए बेहतर साबित होगा।

गौरतलब है कि नीले सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू खान के शपथ ग्रहण समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मौजूद थे। खान ने आज ऐवान-ए-सद्र (पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन) में पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पहली पंक्ति के पास गए जहां सिद्धू अन्य अतिथियों के साथ बैठे थे। सिद्धू की साथ वाली कुर्सी पर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान बैठे थे।

जनरल बाजवा सिद्धू से गले मिले और दोनों ने संक्षिप्त बातचीत की। दोनों मुस्कुरा रहे थे। बातचीत के दौरान दोनों फिर से गले मिले। सरकारी ‘पीटीवी’ के साथ बातचीत में सिद्धू ने अपने चिर-परीचित शायराना अंदाज में खान की तारीफ की। पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री, सिद्धू ने कहा, 'नई सरकार के साथ पाकिस्तान में नया सबेरा है जो देश की तकदीर बदल सकता है।

पाकिस्तान आधारित समूहों के 2016 में किये गए हमलों और पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो आगे थे। भारत के कथित जासूस कुलभूषण जाधव को पिछले साल अप्रैल में सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद संबंधों में और खटास आयी थी। सिद्धू वाघा सीमा के रास्ते कल लाहौर होते हुए इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इनकार कर दिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :नवजोत सिंह सिद्धूइमरान खानपाकिस्तानकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत