लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अनुच्छेद 370 को बताया असंवैधानिक, कहा- कश्मीर के विलय के समय नेहरू ने किए थे कुछ वादे

By स्वाति सिंह | Published: August 6, 2019 11:53 AM2019-08-06T11:53:16+5:302019-08-06T12:02:57+5:30

राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी।

Congress leader Manish Tewari said in the Lok Sabha- Article 370 was the promise of Kashmir during the merger | लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अनुच्छेद 370 को बताया असंवैधानिक, कहा- कश्मीर के विलय के समय नेहरू ने किए थे कुछ वादे

लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अनुच्छेद 370 को बताया असंवैधानिक, कहा- कश्मीर के विलय के समय नेहरू ने किए थे कुछ वादे

Highlightsलोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश किया गया। मनीष तिवारी ने  इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरूने कश्मीर को बहरत का अभिन्न अंग बनाया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान लोकसभा में मौजूद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने  इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरूने कश्मीर को बहरत का अभिन्न अंग बनाया था। 

उन्होंने कहा 'साल 1947 में आजादी के बाद तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ के विलय के दौरान संवेदनशील स्थिति उत्पन्न हुई। लेकिन जम्मू-कश्मीर की स्थिति इन दोनों राज्यों से अलग थी।'

उन्होंने कहा 'भारत ने जम्मू-कश्मीर के विलय के वक्त कुछ वादे किए थे। इसलिए उस दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष संविधान की संरचना हुई थी।' मनीष तिवारी ने कहा 'जम्मू-कश्मीर के महाराजा ने घुटने टेकने और पाकिस्तान के साथ जाने की जगह धर्म निरपेक्ष भारत को चुना था।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा से चर्चा किए बिना राज्य की सरहदों में बदलाव की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश किया गया। कांग्रेस ने सदन के अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा था। गौरतलब है कि सरकार मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश किया है। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी।

 

English summary :
In the Rajya Sabha on Monday approved two resolutions of the government relating to the abolition of most sections of Article 370, making Jammu and Kashmir and Ladakh two Union Territories.


Web Title: Congress leader Manish Tewari said in the Lok Sabha- Article 370 was the promise of Kashmir during the merger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे