अनुशासनहीनता के कारण कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल छह साल के लिये कांग्रेस से निष्कासित

By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:26 IST2021-03-16T19:26:24+5:302021-03-16T19:26:24+5:30

Congress leader Manak Aggarwal expelled from Congress for six years due to indiscipline | अनुशासनहीनता के कारण कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल छह साल के लिये कांग्रेस से निष्कासित

अनुशासनहीनता के कारण कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल छह साल के लिये कांग्रेस से निष्कासित

भोपाल, 16 मार्च मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता मानक अग्रवाल को अनुशासनहीनता के आरोप छह वर्ष के लिये कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। अग्रवाल ने ‘‘गोड़से अनुयाई’’ को कांग्रेस में लिये जाने की आलोचना की थी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोमवार शाम को जारी बयान के मुताबिक पूर्व गृह मंत्री भरत सिंह की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने पार्टी की होशंगाबाद इकाई से अग्रवाल के आचरण पर एक शिकायत मिलने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय किया है।

बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से उनके बयान और कार्य अनुशासनहीनता पूर्ण थे।

हालांकि, अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस के इस कार्रवाई को असंवैधानिक करार दिया और कहा, ‘‘ मैं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का एक निर्वाचित सदस्य हूं और मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिये केवल एआईसीसी अधिकृत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ न केवल मैंने बल्कि अन्य नेताओं ने भी गोडसे अनुयाई को पार्टी में शामिल करने की आलोचना की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई केवल मेरे खिलाफ की है।’’

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि यह सही निर्णय है क्योंकि अग्रवाल पिछले कई वर्षों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना करते आ रहे थे और उनके खिलाफ बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति ने पार्टी नेताओं (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी), राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अन्य की आलोचना करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

सलूजा ने कहा कि भाजपा का यह दावा सही नहीं है कि ग्वालियर नगर निगम के पार्षद बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल करने पर आलोचना करने के लिये अग्रवाल को कांग्रेस से निकाला गया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व नेता चौरसिया पार्टी छोड़कर हिन्दू महासभा में शामिल हो गये थे। प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ही 25 फरवरी को वह वापस कांग्रेस में शामिल हो गये।

खबरों के अनुसार चौरसिया ने कुछ वर्ष पहले ग्वालियर में महासभा के कार्यालय में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना करने वालों में शामिल थे, हालांकि चौरसिया ने इससे इनकार किया था।

चौरसिया को पार्टी में शामिल करने के फैसले का विरोध करते हुए अग्रवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिये कि वह गांधी जी की विचारधारा के साथ हैं या गोडसे की।’’

प्रदेश के गृह मंत्री एवं भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने अग्रवाल के निष्कासन पर कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि गोडसे कांग्रेस में बड़ी चीज हो गये हैं। मानक को अमानक बना दिया गया। पार्टी में ताकतवर लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि यह मुद्दा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष)अरुण यादव ने भी उठाया था, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया।’’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘ अब कांग्रेस नेताओं को गोडसे घुट्टी दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Manak Aggarwal expelled from Congress for six years due to indiscipline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे