मोदी सरकार के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, ट्रंप के दौरे को लेकर फेक वीडियो किया जा रहा था शेयर

By भाषा | Updated: February 21, 2020 06:12 IST2020-02-21T06:12:17+5:302020-02-21T06:12:17+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप पहली बार 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Congress leader links Odisha video to Trump''''s Gujarat visit; held | मोदी सरकार के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, ट्रंप के दौरे को लेकर फेक वीडियो किया जा रहा था शेयर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआरोपी विनोद ठाकोर पाटन जिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई के अध्यक्ष हैं।सहायक पुलिस आयुक्त बी वी गोहिल ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी विनोद ठाकोर को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबाद पुलिस ने गुरुवार को गुजरात कांग्रेस के एक नेता को पाटन जिले से गिरफ्तार कर लिया जिन पर ओडिशा का एक पुराना वीडियो प्रसारित कर यह अफवाह फैलाने का आरोप है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले भाजपा सरकार गरीब विक्रेताओं को जबरन बाहर निकाल रही है।

आरोपी विनोद ठाकोर पाटन जिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई के अध्यक्ष हैं। सहायक पुलिस आयुक्त बी वी गोहिल ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें पाटन जिले के शंखेश्वर नगर से गिरफ्तार किया। वीडियो में एक जेसीबी मशीन रेहड़ियों को नष्ट करती देखी जा सकती है जिनमें से कुछ पर सब्जी लदी है।

गोहिल ने कहा, ‘‘यह जानने के बावजूद कि वीडियो ओडिशा का है, ठाकोर ने जानबूझकर इसे फेसबुक पर अपलोड किया और दावा किया कि यह गुजरात का है।’’ 

Web Title: Congress leader links Odisha video to Trump''''s Gujarat visit; held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे