कांग्रेस नेता ने की ‘आप’ की आलोचना, कहा-गोवा बाहरी लोगों की प्रयोगशाला नहीं है

By भाषा | Published: July 15, 2021 06:12 PM2021-07-15T18:12:48+5:302021-07-15T18:12:48+5:30

Congress leader criticizes AAP, says Goa is not a laboratory of outsiders | कांग्रेस नेता ने की ‘आप’ की आलोचना, कहा-गोवा बाहरी लोगों की प्रयोगशाला नहीं है

कांग्रेस नेता ने की ‘आप’ की आलोचना, कहा-गोवा बाहरी लोगों की प्रयोगशाला नहीं है

पणजी, 15 जुलाई कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लाम्बा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि गोवा बाहरी लोगों की प्रयोगशाला नहीं है। उन्होंने गोवा के लोगों से सच्चे स्थानीय नेताओं को ही राज्य का शासन चलाने देने की अपील की।

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस तटीय राज्य की यात्रा के बाद आई है।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में लाम्बा ने कहा कि गोवा के लोगों को मुफ़्त में चीजें देने का वादा कर बेवकूफ बनाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में आप का शासन एक विफल मॉडल है और देश की राजधानी पिछले कुछ वर्षों से तकलीफ में है।

दिल्ली में एक गिरजाघर को गिराए जाने पर केजरीवाल के बयान पर क्षोभ प्रकट करते हुए लाम्बा ने कहा, ‘‘ वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहकर कैसे इस बात से अवगत नहीं हो सकते हैं कि उसे गिराए जाने का फ़ैसला करने वाली समिति में आप के तीन विधायक शामिल थे? केजरीवाल को गिरजाघर बचाने के लिए कदम उठाना चाहिए था। दिल्ली को दंगे तक का सामना करना पड़ा और कई लोगों की मौत हो गई लेकिन केजरीवाल ने इस बारे में कुछ नहीं किया।’’

केजरीवाल ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक गिरजाघर गिराए जाने से जुड़े मामले में बुधवार को कहा कि यह कार्रवाई केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने की है।

दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने भूमि का ‘‘अतिक्रमण’’ कर उस पर बनाए गए गिरजाघर को 12 जुलाई को छतरपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान गिरा दिया था।

लाम्बा ने आप को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बताते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल, दिल्ली की सारी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज कर भाजपा के पैसे पर विभिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader criticizes AAP, says Goa is not a laboratory of outsiders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे