भारत-चीन तनाव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 21, 2020 05:32 AM2020-06-21T05:32:06+5:302020-06-21T05:32:06+5:30

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में सोमवार रात (15 जून) हुई हिंसक झड़प 45 साल के इतिहास में दोनों देशों के बीच सीमा पर सबसे बड़े टकराव वाली घटना थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए, वहीं चीन की सेना ने अपने मारे गए जवानों की संख्या नहीं जाहिर की है।

Congress leader booked for objectionable post on social media on india-china standoff | भारत-चीन तनाव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

भारत-चीन तनाव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsकांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘चकित और हतप्रभ’ करने वाला बताया है।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, गलवान घाटी हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और चीन ने इससे पहले पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा नहीं किया था।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती के खिलाफ सोशल मीडिया पर लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा गतिरोध को लेकर "आपत्तिजनक टिप्पणी" पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता खुशहाल शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता नरेंद्र गुलेरिया द्वारा की गई एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। कांगड़ा जिले के जवाली से पूर्व विधायक पर भादंसं की धारा 124 ए (देशद्रोह), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए विवादित बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी शिमला जिले के भराई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। 

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में सोमवार रात (15 जून) को  भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़ी सैन्य झड़प के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।   

जानें कांग्रेस के किस नेता ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद पर क्या ताजा बयान दिया है?

कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘चकित और हतप्रभ’ करने वाला करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र उसे सौंप दिया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए और कहां शहीद हुए? उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है।'' 

-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयानों के वीडियो शेयर करते हुए तंज किया, ‘‘राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, संतरी बोला रात है, यह सुबह सुबह की बात है।’’

-पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि अगर प्रधानमंत्री ने लद्दाख की सही स्थिति के बारे में बताया है तो फिर 20 जवानों का सर्वोच्च बलिदान क्यों हुआ और पिछले कुछ हफ्तों में चीन के साथ सैन्य स्तर पर किस विषय को लेकर बातचीत हो रही थी? उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में भारतीय सीमा में कोई बाहरी नहीं आया। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री का बयान सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के पहले के बयानों के विपरीत है। उनका बयान हमें चकित और हतप्रभ कर गया।’’ 

-कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ गलवान घाटी हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और चीन ने इससे पहले पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा नहीं किया था। अब उसने दावा किया है। प्रधानमंत्री के बयान से सवाल उठता है कि क्या भारत की संप्रभुता को कमजोर किया जा रहा है? उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और सरकार इस पर स्पष्टीकरण देंगे।’’

Web Title: Congress leader booked for objectionable post on social media on india-china standoff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे