बिहार की सियासत में जारी पोस्टर वार में कूदी कांग्रेस, साधा नीतीश कुमार पर निशाना, लिखा-‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश'

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2025 14:50 IST2025-04-17T14:48:49+5:302025-04-17T14:50:35+5:30

Bihar: इससे पहले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'पोस्टर लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है।

Congress jumped into the poster war going on in Bihar politics targeted Nitish Kumar wrote We have seen 20 years Uncle Nitish will not work | बिहार की सियासत में जारी पोस्टर वार में कूदी कांग्रेस, साधा नीतीश कुमार पर निशाना, लिखा-‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश'

बिहार की सियासत में जारी पोस्टर वार में कूदी कांग्रेस, साधा नीतीश कुमार पर निशाना, लिखा-‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश'

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के द्वारा पोस्टरवार जोर पकडता जा रहा है। सभी दल अपने-अपने हिसाब से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगवा रहे हैं। हाल ही में जदयू कार्यालय के बाहर पार्टी की ओर से एक पोस्टर लगवाया गया है, जिसमें लिखा- 25 से 30 फिर से नीतीश। यानी जदयू ने इस पोस्टर के जरिए एक बार फिर से यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में फिर से 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी। वहीं अब जदयू के इस पोस्टर के जवाब में कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

यह पोस्टर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की एक तस्वीर है। उस तस्वीर के चारों तरफ अलग-अलग मुद्दों की तस्वीर लगी हुई है। जैसे कि असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी, पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार की तस्वीर लगी हुई है।

इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चाचा नीतीश। वहीं पोस्टर को लेकर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि 'चाचा नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक देश ने और बिहार ने यह देखा है कि नेहरू-गांधी परिवार इस देश पर थोप दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के किसी व्यक्ति को इस देश की जनता पसंद नहीं कर रही है ना आगे करेगी। बिहार और देश की जनता कांग्रेस को गद्दी नहीं सौपेंगी।

निषाद ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी निश्चिंत रहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे। इससे पहले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'पोस्टर लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है।

आने वाले दिनों में भाजपा..नीतीश कुमार की राजनीति तो फिनिश कर देगी। जदयू को भाजपा से डर लग रहा है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है। जनता की पहली पसंद तेजस्वी यादव ही हैं।

बता दें कि बीते बुधवार को भाजपा ने एक पोस्टर जारी करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर थी, जिसके ऊपर वांटेड लिखा हुआ था। इस पोस्टर में विधायक रीतलाल यादव, विधायक शंभू यादव और विधायक मनोज यादव की फरार लिखी हुई तस्वीर लगी हुई थी।

Web Title: Congress jumped into the poster war going on in Bihar politics targeted Nitish Kumar wrote We have seen 20 years Uncle Nitish will not work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे