कांग्रेस ने जारी की व्‍हिप, एक से सात अगस्‍त तक राज्‍यसभा में उपस्थित रहें सारे सांसद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2019 11:29 AM2019-08-01T11:29:15+5:302019-08-01T11:29:15+5:30

विवादास्पद तीन तलाक विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पांच-पांच सांसदों सहित विपक्ष के करीब 20 सांसद अनुपस्थित रहे थे। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। 

Congress issues a three-line whip to its Rajya Sabha MPs present from 1 to 7 August | कांग्रेस ने जारी की व्‍हिप, एक से सात अगस्‍त तक राज्‍यसभा में उपस्थित रहें सारे सांसद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअलग-अलद मुद्दों को उठाते हुये राजद, बीजेपी और टीएमसी के सांसदों ने राज्‍यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है।विपक्ष के करीब 20 सांसद की अनुपस्थिति पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों को अब पार्टी को कारण बताना पड़ेगा।

कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्‍यसभा सांसदों को तीन लाइन की व्‍हिप जारी की है। कांग्रेस ने अपने सांसदों को कहा है कि एक से सा अगस्‍त तक सदन में सारे सासंद उपस्थित रहें। इसके अलावा अलग-अलद मुद्दों को उठाते हुये राजद, बीजेपी और टीएमसी के सांसदों ने राज्‍यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है।

विवादास्पद तीन तलाक विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पांच-पांच सांसदों सहित विपक्ष के करीब 20 सांसद अनुपस्थित रहे थे। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। 

विपक्ष के करीब 20 सांसद की अनुपस्थिति पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों को अब पार्टी को कारण बताना पड़ेगा क्योंकि विधेयक पर वोटिंग के दौरान सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था।

Web Title: Congress issues a three-line whip to its Rajya Sabha MPs present from 1 to 7 August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे