उत्तर प्रदेश में सांगठनिक ढांचे को नये सिरे से तैयार कर रही है कांग्रेस : लल्लू

By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:51 IST2020-12-06T23:51:56+5:302020-12-06T23:51:56+5:30

Congress is redesigning organizational structure in Uttar Pradesh: Lallu | उत्तर प्रदेश में सांगठनिक ढांचे को नये सिरे से तैयार कर रही है कांग्रेस : लल्लू

उत्तर प्रदेश में सांगठनिक ढांचे को नये सिरे से तैयार कर रही है कांग्रेस : लल्लू

मथुरा, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यहां कहा कि कांग्रेस 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में उभर कर सामने आएगी और इसके लिए वह राज्य स्तर पर पार्टी का ढांचा नए सिरे से तैयार कर रहे हैं । फिलहाल, विकास खंड इकाइयों का गठन किया जा चुका है और इस वर्ष के अंत अथवा नए वर्ष के प्रथम सप्ताह तक गांव के स्तर पर पार्टी की इकाई का गठन कर लिया जाएगा ।

लल्लू यहां न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इकाइयों के गठन के संबंध में जिला स्तरीय प्रगति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से वार्ता में कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं और पार्टी के पूरे ढांचे को नए सिरे से संगठित किया जा रहा है और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर- शोर से की जा रही हैं ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मानसून सत्र में पारित किए गए तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी हैं । भारतीय जनता पार्टी किसानों को मजबूत करने के बजाय उनके हक छीन कर कारपोरेट मालिकों को देना चाहती है । इसलिए हम किसानों के साथ हैं, इन कानूनों का विरोध संसद में और संसद के बाहर सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने ही किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is redesigning organizational structure in Uttar Pradesh: Lallu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे