उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस ने किया वादा, पुलिस भर्ती में 40 फीसदी महिलाओं को देंगे नौकरी, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 2, 2022 08:06 PM2022-02-02T20:06:01+5:302022-02-02T20:13:12+5:30

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते पांच सालों में कोई काम नहीं किया है।

Congress has promised to the people of Uttarakhand, 40 percent women will be given jobs in police recruitment, gas cylinder will be available for Rs 500 | उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस ने किया वादा, पुलिस भर्ती में 40 फीसदी महिलाओं को देंगे नौकरी, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस ने किया वादा, पुलिस भर्ती में 40 फीसदी महिलाओं को देंगे नौकरी, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Highlightsकांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुलिस महकमे में महिलाओं के लिए 40 फीसदी नौकरियां दी जाएगीसरकार बनने के बाद रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित कर दिया जाएगाकांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे वादों में न फंसने की सलाह दी

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ‘उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ के नाम से जारी किये ये इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता से वह सभी लोक-लुभावने वादे किये हैं जिनके दम पर वो उत्तारखंड का चुनाव अपने नाम करना चाहती है। 

कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी  ने बुधवार को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए जनता से कांग्रेस के पत्र में भारी वोट की अपील की। उत्तराखंड कांग्रेस ने भी यूपी की तरह अपने इस चुनाव का घोषणा पत्र में महिलाओं को विशेष स्थान दिया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर वहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुलिस महकमे में महिलाओं के लिए 40 फीसदी नौकरियां दी जाएगी। 

इसके अलााव चार लाख लोगों को नौकरी देने और सूबे में ‘पर्यटन पुलिस’ बल के गठन का भी वादा किया गया है। महिलाओं को विशेष लाभ देते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने के बाद रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित कर दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी ने उत्तरखंड का घोषणापत्र ऑनलाइन रैली में जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने बीते पांच वर्ष में कोई काम नहीं किया है। प्रियंका ने कहा, ‘‘ पांच साल में मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया। हम अब भी केवल हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हैं, जो इससे पहले सत्ता में थी। उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि काम करने की उनकी कोई मंशा ही नहीं थी।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ कांग्रेस बदलाव ला सकती है, लेकिन तब जब कि आप अपने अधिकारों और अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने के लिए जागेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तथाकथित डबल इंजन के इंजन ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण काम करना बंद कर दिया है। राज्य में धन की कोई कमी नहीं है ये तो मौजूदा बीजेपी सरकार उसका इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए नहीं करना चाहती है।"

उन्होंने कहा, "देशभर में गन्ना किसानों की बकाया राशि 14,000 करोड़ रुपये है, जिसे आसानी से अदा किया जा सकता था यदि प्रधानमंत्री के लिए दो हवाई जहाज खरीदने में खर्च किए गए 16,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इसके लिए किया जाता। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश अपने सबसे बड़े संकट से गुजरा क्योंकि केन्द्र ने दूसरे देशों को ऑक्सीजन और टीके दोनों का निर्यात किया।’’

उन्होंने कहा. "बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। मुझे बताया गया था कि हीरा सस्ता हो गया है, लेकिन दवाएं महंगी हो गई हैं। भाजपा सरकार में केवल प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्र ही फले-फूले और समृद्ध हुए हैं।’’

इसके साथ उन्होंने लोगों को राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे वादों में ना फंसने की सलाह दी और कहा कि अगर उन्हें अपना जीवन बदलना है और अपनी स्थिति में सुधार चाहिए तो वे उन दलों से उनके ‘‘रोडमैप’’ के बारे में पूछें।

उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र को ‘‘प्रतिज्ञा पत्र’’ नाम दिया गया है क्योंकि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इसमें किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के साथ अपने परिवार के लंबे संबंधों के बारे में भी बताया। प्रियंका ने कहा, ‘‘ आप हमारे परिवार के उत्तराखंड के साथ लंबे संबंधों को जानते हैं। मेरे पिता, चाचा, भाई और बेटे ने यहीं से पढ़ाई की है।’’ (यह खबर भाषा के इनपुट के साथ ली गई है) 

Web Title: Congress has promised to the people of Uttarakhand, 40 percent women will be given jobs in police recruitment, gas cylinder will be available for Rs 500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे