'कांग्रेस के पास गठबंधन सरकार बनाने का अच्छा मौका, NDA की वापसी में हैं कई अड़चनें'

By भाषा | Published: February 21, 2019 07:04 PM2019-02-21T19:04:51+5:302019-02-21T19:04:51+5:30

फिच सॉल्यूशंस ने ‘राजनीतिक जोखिम विश्लेषण: भारतीय चुनावों से खंडित जनादेश और कमजोर नीति निर्माण माहौल मिलने की संभावना’ शीर्षक रपट में कहा है कि अप्रैल-मई में संभावित आम चुनावों के बाद बनने वाली सरकार गठबंधन सरकार हो सकती है। इससे मौजूदा सरकार की नीतियों को जारी रखने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Congress has a good chance to form coalition government says fitch report | 'कांग्रेस के पास गठबंधन सरकार बनाने का अच्छा मौका, NDA की वापसी में हैं कई अड़चनें'

'कांग्रेस के पास गठबंधन सरकार बनाने का अच्छा मौका, NDA की वापसी में हैं कई अड़चनें'

फिच समूह की शोध इकाई फिच सॉल्यूशंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले आम चुनावों में कांग्रेस के पास गठबंधन सरकार बनाने का ‘बढ़िया अवसर’ है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सामने वापसी के रास्ते में कई अड़चनें हैं।

फिच सॉल्यूशंस ने ‘राजनीतिक जोखिम विश्लेषण: भारतीय चुनावों से खंडित जनादेश और कमजोर नीति निर्माण माहौल मिलने की संभावना’ शीर्षक रपट में कहा है कि अप्रैल-मई में संभावित आम चुनावों के बाद बनने वाली सरकार गठबंधन सरकार हो सकती है। इससे मौजूदा सरकार की नीतियों को जारी रखने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

रपट के अनुसार, ‘‘फिच सॉल्यूशंस में हमारे बीच इस बात पर आम सहमति बनी है कि आगामी चुनाव के बाद भाजपा अगली सरकार बना सकती है। वही हमारा यह भी मानना है कि भाजपा और सरकार बनाने में अहम भूमिका रखने वाली पार्टियों के बीच बनी दरार के चलते कांग्रेस के पास भी गठबंधन सरकार बनाने का एक उपयुक्त मौका होगा।’’ 

रपट में कहा गया है कि कई कारणों से सत्ताधारी राजग सरकार के वापस चुने जाने में चुनौतियां हैं। इसमें भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के लिए समर्थन में कमी आना, नवंबर-दिसंबर 2018 में तीन अहम राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार होना और कृषि क्षेत्र में असंतोष शामिल है।

वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने सार्वजनिक व्यय बढ़ाने के कई प्रावधान किए हैं जिसमें किसानों को न्यूनतम आय उपलब्ध कराना शामिल है। यह कांग्रेस के राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कृषि ऋण माफी से पार पाने के लिए किया गया है।

रपट में यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी को कश्मीर में भारतीय जवानों पर किया गया आतंकी हमला भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का एक अच्छा मौका है।

Web Title: Congress has a good chance to form coalition government says fitch report