चुनाव 2019: हार पर घमासान, कांग्रेस के इस नेता ने सीएम कमलनाथ के काम पर उठाए सवाल

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 25, 2019 05:33 AM2019-05-25T05:33:34+5:302019-05-25T05:33:34+5:30

कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम कमलनाथ के कामों पर सवाल उठाए और उनसे उनके कामों की रिपोर्ट मांगने की बात कही.

Congress Govind Goyal says madhya pardesh failure responsible of cm kamal nath | चुनाव 2019: हार पर घमासान, कांग्रेस के इस नेता ने सीएम कमलनाथ के काम पर उठाए सवाल

चुनाव 2019: हार पर घमासान, कांग्रेस के इस नेता ने सीएम कमलनाथ के काम पर उठाए सवाल

Highlightsकांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल भोपाल से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराज भी हुए थेचुनाव 2019: बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर जीत दर्ज की है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब घमासान मचने लगा है. चुनाव परिणाम आने के बाद दूसरे दिन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनके कामों की रिपोर्ट मांगी है.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सवाल उठाए. उनके द्वारा उठाए गए सवालों से पार्टी सियासी हलचल मच गई है. गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए कमलनाथ के कामों पर सवाल उठाए और उनसे उनके कामों की रिपोर्ट मांगने की बात कही. गोयल ने फेसबुक पर लिखा है ‘कमलनाथ ने कहा था कि मैं अब पीसीसी अध्यक्ष पद पर समय नहीं दे पाऊंगा, जिन्होंने माह में केवल एक घंटे समय देकर पीसीसी संभालने की बात कही उनसे काम की रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए.’ गोयल ने फेसबुक पर दूसरी पोस्ट में यह भी लिखा है कि ‘प्रदेश में हार के लिए राहुल गांधी नहीं, बल्कि प्रदेश के बड़े नेता ही जिम्मेदारी है.’

गोयल द्वारा फेसबुक पर लिखी इन बातों के बाद सियासी हलचल मचना शुरु हो गया. बड़े नेता तो इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं, मगर छोटे कार्यकर्ताओं का गोयल को खासा समर्थन मिला है. गोयल द्वारा की गई इस पोस्ट के बाद यह बात साफ हो गई है कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा था, वैसा चुनाव इस बार लोकसभा का नहीं लड़ा. गोयल सहित कई नेताओं को भी इसी तरह का मलाल है. यहां उल्लेखनीय है कि गोयल भोपाल से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराज भी हुए थे, फिर उन्हें मना भी लिया गया था. हालांकि गोयल को दिग्विजय सिंह का समर्थक ही माना जाता है.

Web Title: Congress Govind Goyal says madhya pardesh failure responsible of cm kamal nath



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.