MP: शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 21, 2018 05:12 AM2018-06-21T05:12:24+5:302018-06-21T05:12:24+5:30

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 25 जून से प्रारंभ होगा। यह सत्र 29 जून तक चलेगा। इस दौरान पांच बैठक होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र माना जा रहा है।

Congress gave notice of no confidence Against Shivraj singh government | MP: शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस 

MP: शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस 

भोपाल, 21 जूनः मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने बुधवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह को राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। सिंह ने यहां विधानसभा पहुंचकर प्रमुख सचिव को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 25 जून से प्रारंभ होगा। यह सत्र 29 जून तक चलेगा।

इस दौरान पांच बैठक होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र माना जा रहा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देने के बाद सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में उम्मीद जताई कि विधानसभा में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी। 

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष को अपनी बात रखने की पूरी आजादी है और इसका सम्मान राज्य सरकार द्वारा भी किया जाना चाहिए। इधर, शिवराज सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दूसरी बार यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। 

इसके पूर्व तेरहवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने 28 नवंबर 2011 को अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन उनके अविश्वास प्रस्ताव लाते ही कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके चलते कांग्रेस में खलबली मच गई और करीब 25 घंटे से ज्यादा की चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Congress gave notice of no confidence Against Shivraj singh government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे