कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के नए भूमि कानूनों को वापस लेने की मांग की

By भाषा | Published: November 3, 2020 08:11 PM2020-11-03T20:11:19+5:302020-11-03T20:11:19+5:30

Congress demands withdrawal of new land laws of Jammu and Kashmir | कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के नए भूमि कानूनों को वापस लेने की मांग की

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के नए भूमि कानूनों को वापस लेने की मांग की

श्रीनगर, तीन नवंबर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को केन्द्र शासित प्रदेश में नए भूमि कानूनों को लेकर सरकार द्वारा दिए गए बयानों को लोगों को गुमराह करने वाला करार देते हुए इन कानूनों को वापस लेने की मांग की।

पार्टी ने आधिकारिक बयान में केन्द्र शासित प्रदेश से बाहर के किसी व्यक्ति को कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा हस्तांतरित नहीं करने के उल्लेख पर भी सवाल उठाए।

पार्टी ने कहा, ''यह बयान नए कानूनों के बारे में लोगों को गुमराह करने का प्रयास है।

जेकेपीसीसी ने कहा नए कानूनों से अब अनिवासियों को भी जमीन खरीदने की अनुमति मिल गई। इन कानूनों के जरिये जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

पार्टी ने कहा, ''भूमि राजस्व अधिनियम में किये गए ये संशोधन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को अस्वीकार्य हैं।

Web Title: Congress demands withdrawal of new land laws of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे