कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:36 PM2021-06-07T18:36:48+5:302021-06-07T18:36:48+5:30

Congress demands restoration of statehood to Jammu and Kashmir | कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की

श्रीनगर, सात जून कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि इस कदम से लोगों में विश्वास पैदा होगा।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने में किसी भी तरह के विलंब से केंद्र और जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच और अधिक कटुता पैदा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र को लोगों के आग्रह और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद केन्द्र को चुनाव कराने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि केंद्र को बिना किसी विलंब के जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र को इसे शीर्ष प्राथमिकता में लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राज्य का दर्जा तुरंत बहाल किये जाने के बाद पांच अगस्त, 2019 के बाद पैदा हुई विकट स्थिति और भ्रम को दूर किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demands restoration of statehood to Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे