कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग

By भाषा | Published: August 31, 2021 09:48 PM2021-08-31T21:48:45+5:302021-08-31T21:48:45+5:30

Congress delegation meets Governor, demands judicial inquiry into lathi charge on farmers | कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने और राज्य विधानसभा द्वारा हाल में पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक को मंजूरी नहीं देने का उनसे आग्रह किया। पुलिस ने 28 अगस्त को भाजपा की एक बैठक के विरोध में हरियाणा के करनाल की ओर जाते समय एक राजमार्ग पर यातायात बाधित करने वाले किसानों के एक समूह पर लाठीचार्ज किया था। राज्य विधानसभा ने मानसून सत्र में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवाजे एवं पारदर्शिता, पुनर्वास और स्थान-परिवर्तन (संशोधन) विधेयक पारित किया था जिसे कांग्रेस ने किसान विरोधी बताया है। एक बयान के अनुसार, विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एक अधिकारी का एक वीडियो भी राज्यपाल को दिया है जिसमें वह पुलिस को "किसानों के सिर फोड़ने" के लिए हिदायत देते हुए कथित रूप से सुने जा सकते हैं। ज्ञापन सौंपते हुए हुड्डा ने लाठीचार्ज की घटना की उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की अपनी मांग दोहराई। इस लाठचार्ज में करीब 10 किसान घायल हो गए थे।भूमि अधिग्रहण विधेयक को "किसान विरोधी" बताते हुए, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इसे मंजूरी नहीं देने और इसे पुनर्विचार के लिए हरियाणा विधानसभा में वापस भेजने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress delegation meets Governor, demands judicial inquiry into lathi charge on farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे