कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर वामपंथी सरकार पर कांग्रेस का हमला जारी

By भाषा | Published: August 27, 2021 07:41 PM2021-08-27T19:41:30+5:302021-08-27T19:41:30+5:30

Congress continues its attack on the Left government over the increasing cases of Kovid-19 | कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर वामपंथी सरकार पर कांग्रेस का हमला जारी

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर वामपंथी सरकार पर कांग्रेस का हमला जारी

कांग्रेस ने केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश की वामपंथी सरकार और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर अपना हमला जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि महामारी के प्रबंधन पर अधिकारियों द्वारा “कब्जा” कर लिया गया है और सरकार कम मृत्युदर का दावा कर मरने वालों का विवरण छिपा रही है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमनें गंभीर आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझ कर कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर कम दिखा रही है। सरकार केरल में करीब 25 हजार मौत को छिपा रही है और दावा कर रही है कि राज्य में मृत्युदर कम है। इसका मतलब है कि सरकार श्रेय लेने के लिए मृत्युदर छिपा रही है।”केरल में कोविड-19 प्रबंधन के “विफल” रहने के अपने आरोप को दोहराते हुए सतीशन ने कहा कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 68 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं। सतीशन ने आरोप लगाया, “देश में सर्वाधिक टीपीआर (जांच संक्रमण दर) केरल में है। लेकिन मुख्यमंत्री अब भी केरल मॉडल के सर्वश्रेष्ठ होने का दावा कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। यहां मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री की कोई भूमिका नहीं है। सब चीजों का फैसला कुछ अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन का अपहरण कर लिया है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ अधिकारियों की बात दोहरा रहे हैं।”इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने राज्य सरकार पर कोविड-19 का प्रसार रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था और मांग की थी कि मुख्यमंत्री लोगों से माफी मांगें। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने का कारण “लापरवाही” है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress continues its attack on the Left government over the increasing cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे