लाइव न्यूज़ :

Congress Chintan Shivir: ट्रेन से उदयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 12, 2022 22:58 IST

Congress Chintan Shivir:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को ट्रेन से रवाना हुए।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी गुरुवार शाम उदयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे।राहुल गांधी को विदा करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े।रेलवे के कुलियों ने ट्रेन में राहुल गांधी से बातचीत की।

Congress Chintan Shivir: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए गुरुवार को ट्रेन से दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से उदयपुर के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी गुरुवार शाम उदयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे।

गांधी को विदा करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े। रेलवे के कुलियों ने ट्रेन में राहुल गांधी से बातचीत की। कांग्रेस नेता शुक्रवार से शुरू हो रहे पार्टी के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर जा रहे हैं। राहुल गांधी के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कई अन्य नेता दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुए और वे शुक्रवार को उदयपुर पहुंचेंगे।

सूत्रों का कहना है कि स्टेशन पर कई कुलियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी कुछ परेशानियां साझा कीं। इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद छह अलग अलग समूहों में नेतागण चर्चा करेंगे।

निकले निष्कर्ष को ‘नवसंकल्प’ के रूप में कांग्रेस कार्य समिति 15 मई को मंजूरी देगी। राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे। विचार-मंथन सत्र में देश भर से लगभग 400 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।

कांग्रेस पार्टी संगठन पर चर्चा करने और आगामी 2024 के आम चुनाव में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति तैयार करने के लिए अपनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में उदयपुर में 'चिंतन शिविर' आयोजित करने जा रही है। शीर्ष नेताओं ने मांग की कि राहुल गांधी 14 मार्च को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें।

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने वायनाड सांसद से कहा कि उन्हें अध्यक्ष पद स्वीकार करना चाहिए। 2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं।

उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा और अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। चिंतन शिविर इस साल की शुरुआत में पांच राज्य विधानसभाओं के चुनावों में पार्टी की हार की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है।

पिछले आठ वर्षों में हुए चुनावों में पार्टी को कई चुनावी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने अपने कुछ प्रमुख चेहरों की विदाई भी देखी है। चिंतन शिविर 13 मई को सोनिया गांधी के लोगों को संबोधित करने के साथ शुरू होगा और 14 मई को राहुल गांधी के भाषण के साथ समाप्त होगा।

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीसोनिया गाँधीराजस्थानअशोक गहलोतप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट