कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया 'महंगाई मैन', सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 4, 2023 04:56 PM2023-07-04T16:56:29+5:302023-07-04T16:58:06+5:30

सुप्रिया श्रीनेत ने सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में ही 'महंगाई मैन' की कहानी सुनाई जिसमें पीएम मोदी को बेपरवाह राजा कहा। उन्होंने कहा कि खाने-पीने के सामानों की कीमत ज्यादा और वजन कम कर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

Congress called PM Modi 'Inflation Man' besieged government over the rising prices of vegetables | कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया 'महंगाई मैन', सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsमंहगाई को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है'महंगाई मैन' की कहानी सुनाई जिसमें पीएम मोदी को बेपरवाह राजा कहाकहा- जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है

Vegetables Price Hike:  भर में फलों और सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर एक प्रेस कान्फ्रेंस की और पीएम मोदी को 'महंगाई मैन' कह के संबोधित किया।  सुप्रिया श्रीनेत ने सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में ही 'महंगाई मैन' की कहानी सुनाई जिसमें पीएम मोदी को बेपरवाह राजा कहा।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि खाने-पीने के सामानों की कीमत ज्यादा और वजन कम कर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, "देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार चाहे तो एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को बड़ी राहत दे सकती है।डीजल का दाम घटेगा तो यातायात की लागत घटेगी, सब्जियां और जरूरी चीजें सस्ती होंगी।"

कांग्रेस ने फलों और सब्जियों की रेट लिस्ट भी जारी की। बताया कि नींबू  400 रुपए किलो, हरी मिर्च 400 रुपए किलो, अदरक 400 रुपए किलो, धनिया 200 रुपए किलो, टमाटर 160 रुपए किलो, लहसुन 130 रुपए किलो, परवल 80 रुपए किलो, भिंडी 70 रुपए किलो बिक रही है। 

सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि शादियों के सीजन में ये सब्जियां उपहार के रूप में दी जा सकती हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के साथ भिंडी, तोरई लौकी, पत्तागोभी, खीरा के भावों में जोरदार उछाल आया है। सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण पिछले दिनों पड़ी गर्मी महंगाई मानी जा रहा है। 

इसे लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश भी कर रहा है।  मंडी में स्थानीय और बाहरी किसानों के द्वारा हरी सब्जियों की आवक कम हो रही है। अधिक दाम बढ़ने से आम लोगों को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है। व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल दो हफ्तों तक तो सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद कम ही है।

Web Title: Congress called PM Modi 'Inflation Man' besieged government over the rising prices of vegetables

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे