खाकी निक्कर में लगी आग तो भाजपा-RSS हुए आग बबूला, कांग्रेस ने कहा- देश को जलानेवाले एक निक्कर की जलती फोटो देख...
By अनिल शर्मा | Updated: September 12, 2022 16:34 IST2022-09-12T16:10:11+5:302022-09-12T16:34:19+5:30
जयराम रमेश ने कहा- ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं।

खाकी निक्कर में लगी आग तो भाजपा-RSS हुए आग बबूला, कांग्रेस ने कहा- देश को जलानेवाले एक निक्कर की जलती फोटो देख...
नई दिल्लीः कांग्रेस द्वारा आरएसएस के निक्कर में आग लगी तस्वीर ट्वीट करने के बाद भाजपा और संघ हमलावर हो गए हैं। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। संबित पात्रा ने कहा, ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? वहीं आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं।
सोमवार को कांग्रेस ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खाकी हाफ पैंट (जिसे आरएसएस के स्वयंसेवक धारण करते हैं) को जलाते हुए दिखाया गया है। कांग्रेस ने इसे साझा करते हुए लिखा- देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।
कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? भाजपा नेता ने कहा कि ये 'भारत जोड़ो आंदोलन' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग जलाओ आंदोलन' है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए। संबित ने आगे कहा, इनकी भारत जोड़ो यात्रा, आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।
भाजपा और संघ के प्रतिकार के बाद कांग्रेस ने कहा कि जिन लोगों ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का विरोध किया था उन्हें आज #BharatJodoYatra की सफलता से जलन हो रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा, जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं उन्हें पुतला जलाने से परेशानी क्यों है? और वे हमसे जवाब क्यों मांग रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को जलाने वाले प्रतीकात्मक रूप से एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों हैं? दरअसल बात ये है कि जिन लोगों ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का विरोध किया था उन्हें आज #BharatJodoYatra की सफलता से जलन हो रही है। क्योंकि भारत एकजुट हो जाएगा तो इनकी नफरत की दुकान बंद हो जाएगी।
जयराम रमेश ने कहा- ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी।