'तब आपके 85 सांसद क्या कर रहे थे', द कश्मीर फाइल्स को लेकर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

By अनिल शर्मा | Updated: March 16, 2022 07:53 IST2022-03-16T07:41:50+5:302022-03-16T07:53:17+5:30

पीएम मोदी के द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि पीएम मोदी सरकार कब तक नफरत और झूठ साझा करने के लिए राजनीतिक अवसर तलाशती रहेगी।

Congress attacks PM Modi over the Kashmir Files What were bjp 85 MPs doind | 'तब आपके 85 सांसद क्या कर रहे थे', द कश्मीर फाइल्स को लेकर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

'तब आपके 85 सांसद क्या कर रहे थे', द कश्मीर फाइल्स को लेकर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

Highlightsद कश्मीर फाइल्स को लेकर विपक्ष और सरकार आमने-सामने आ चुके हैंपीएम मोदी के द कश्मीर फाइल्स को लेकर विरोधियों पर दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया हैकांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा है कि तब आपके 85 सांसद क्या कर रहे थे

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी के मंगलवार बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि पीएम मोदी सरकार कब तक नफरत और झूठ साझा करने के लिए राजनीतिक अवसर तलाशती रहेगी।

भाजपा का मूल संगठन फूट डालो और राज करो को अपनाया

सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, आपका मूल संगठन 1925 में अपने गठन के बाद से देश के स्वतंत्रता आंदोलन और बापू के खिलाफ खड़ा था। यह हर बार असहयोग आंदोलन या सविनय अवज्ञा या भारत छोड़ो में अंग्रेजों के साथ खड़ा था। जब देश आजाद हुआ, तो उसने फूट डालो और राज करो को अपनाया। 

ये भी पढ़ेंः जिन्हें द कश्मीर फाइल्स पसंद नहीं वे दूसरी बनाएं, बोले पीएम मोदी- अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमने वाली जमात 4-5 दिनों से बौखला गई है

..,तो भाजपा के 85 सांसद क्या कर रहे थे

कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए राज्यपाल जगमोहन को दोषी ठहराते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा कि जब कश्मीरी पंडितों को घाटी से भागने के लिए मजबूर किया गया, तो भाजपा के पास 85 सांसद थे। तब भाजपा के 85 सांसद क्या कर रहे थे, जिनके समर्थन से केंद्र में वीपी सिंह की सरकार चल रही थी? मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने के बजाय राज्यपाल ने पंडितों को भागने के लिए क्यों उकसाया?" 

भाजपा ने इस त्रासदी को मौन समर्थन दियाः कांग्रेस

सुरजेवाला ने कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार को भाजपा के मौन समर्थन की बात करते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को सताया जा रहा था और भाजपा समर्थित सरकार के तहत भाग रहे थे, राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया और आवाज उठाई। लेकिन भाजपा ने इस त्रासदी को मौन समर्थन दिया, राजनीतिक लाभ के लिए 'रथ यात्रा' निकाली।

घृणा की खेती से लाभ की फसल कब तक

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घाटी के लिए जो कुछ किया, उसे गिनाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कश्मीर की स्थिति फिर से खराब हो गई है और अब उन्होंने 'फिल्म' दिखाना शुरू कर दिया है। "घृणा की खेती से लाभ की फसल कब तक?"

द कश्मीर फाइल्स पर क्या कहा था पीएम मोदी ने ?

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार द कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर घूमने वाले पिछले 5-6 दिनों से बौखलाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात पिछले 4-5 दिनों से बौखला गई है। और कहां फिल्म की आर्ट, तथ्यों के आधार इसकी विवेचना करने के बजाय इसके दुष्प्रचार के लिए मुहिम चला रखे हैं। कोई सत्य उजागर करने का साहस करे। उसको जो सत्य लगा उसने उजागर करने की कोशिश की। लेकिन उस सत्य को ना समझने की तैयारी, न स्वीकारने की तैयारी ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस तरह से पिछले 5-6 दिनों से षड्यंत्र चल रहा है।

Web Title: Congress attacks PM Modi over the Kashmir Files What were bjp 85 MPs doind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे