ड्रोनाचार्य कोविड में भी गंगा मैया पर ड्रोन भेज देते तो...,पीएम मोदी के ड्रोन वाले बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला

By अनिल शर्मा | Published: May 28, 2022 11:35 AM2022-05-28T11:35:34+5:302022-05-28T12:04:10+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट में लिखा- हे ड्रोनाचार्या, आप यदि कोविड के समय कुछ ड्रोन गंगा मैया पर भेज देते तो आपको वो सब पता चल जाता जिसकी जानकारी पूरे विश्व को थी। 

Congress attack on PM Modi drone statement Dronecharya sent some drones on Ganga Maiya even in covid | ड्रोनाचार्य कोविड में भी गंगा मैया पर ड्रोन भेज देते तो...,पीएम मोदी के ड्रोन वाले बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला

ड्रोनाचार्य कोविड में भी गंगा मैया पर ड्रोन भेज देते तो...,पीएम मोदी के ड्रोन वाले बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला

Highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार प्रगति मैदान में दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन किया थाइस दौरान उन्होंने कहा था कि वह सरकारी कामों का जायजा लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैंकाग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम के इस बयान का क्लिप साझा करते हुए उनपर निशाना साधा है

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार प्रगति मैदान में दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' के उद्घाटन के दौरान ड्रोन तकनीक की काफी सराहना की। ड्रोन की खासियतें बताने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब कभी सरकारी कामों की गुणवत्ता का पता लगाना होता है तो वह अचानक ड्रोन भेज देते हैं और सारी जानकारी किसी को पता चले बिना मेरे पास आ जाती हैं।

पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज में उन्हें ड्रोनाचार्य तक कह दिया। पीएम मोदी के बयान के क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ड्रोन कोविड में गंगा मैया पर भेज दिए होते तो आपको जानकारी मिल गई होती। 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट में लिखा- हे ड्रोनाचार्या, आप यदि कोविड के समय कुछ ड्रोन गंगा मैया पर भेज देते तो आपको वो सब पता चल जाता जिसकी जानकारी पूरे विश्व को थी। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ड्रोन महोत्सव में कहा था, मैं ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्य का निरीक्षण करता हूं। जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह जरूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है। तो फिर वहां सब ठीक-ठाक हो ही जाएगा। मैं ड्रोन भेज दूं तो जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है।

 

Web Title: Congress attack on PM Modi drone statement Dronecharya sent some drones on Ganga Maiya even in covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे