BJP सांसद हेगड़े की गांधी पर विवादित टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, कहा- बापू को अंग्रेजों के चमचों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

By अनुराग आनंद | Published: February 4, 2020 07:41 AM2020-02-04T07:41:46+5:302020-02-04T07:41:46+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया ''भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.'

Congress angry over BJP MP Hegde's controversial remarks on Gandhi, said- Bapu does not need a certificate from British | BJP सांसद हेगड़े की गांधी पर विवादित टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, कहा- बापू को अंग्रेजों के चमचों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

हेगड़े के गांधी पर बयान के बाद कांग्रेस ने दिया जवाब

Highlightsभाजपा की बात करें तो हेगड़े की विवादित टिप्पणी से भाजपा आलाकमान नाराज बताया जा रहा है और उनसे माफी मांगने को कहा जा सकता है.भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कर्नाटक के नेता की टिप्पणी निंदनीय है.

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है और उसने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली चुनाव में ध्रुवीकरण के माध्यम से वोट हासिल करने के लिए भाजपा के कई नेता और मंत्री भड़काऊ बयान दे रहे हैं जो देश की आत्मा पर चोट है.

उन्होंने संसद परिसर में कहा, '' महात्मा गांधी का और आजादी के आंदोलन का इससे (हेगड़े की टिप्पणी) बढ़कर कोई अपमान नहीं हो सकता. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री संसद में आएं और इस मामले पर स्पष्टीकरण दें.'' भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 'कट्टाग्रह' पर विश्वास रखने वाले सत्याग्रह को स्वीकार नहीं कर सकते.

सुरजेवाला ने दावा किया, ''ये मोदी जी का 'भारत' है जहां बापू के विचार और उनके रास्ते पर रोज हमला होता है.'' इससे पहले पार्टी जयवीर गिल ने ट्वीट कर कहा, ''महात्मा गांधी को अंग्रेजों के चमचों और जासूसों के कैडर से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.'' गहलोत ने बयान की निंदा की . राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया ''भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.'

भाजपा आलाकमान नाराज-

वहीं, भाजपा की बात करें तो हेगड़े की विवादित टिप्पणी से भाजपा आलाकमान नाराज बताया जा रहा है और उनसे माफी मांगने को कहा जा सकता है.इस मामले में सांसद को माफी मांगने के लिए कहा जा सकता है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कर्नाटक के नेता की टिप्पणी निंदनीय है. पार्टी ने अपनी नाखुशी से उन्हें अवगत करा दिया है और उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है. महात्मा गांधी का किसी भी प्रकार का अपमान कतई स्वीकार्य नहीं है.

 भाजपा ने सांसद ने यह कहा था-

भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने कर्नाटक से भाजपा सासंद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहते सुना गया है, '' दो तरह के स्वतंत्रता सेनानी थे. एक जो शस्त्र में भरोसा रखते थे, दूसरे शास्त्र में. स्वतंत्रता सेनानियों का एक अन्य वर्ग भी था, जो ब्रिटिशों से पूछा करता था कि स्वतंत्रता आंदोलन को कैसे चलाया जाए. आप जो कुछ भी कहेंगे, हम उसका सामंजस्य और समझ के साथ पालन करेंगे... 20-20 ((क्रिकेट मैच) की तरह.''उन्होंने दावा किया कि पूरा स्वतंत्रता आंदोलन ब्रिटिशों की मंज़ूरी और समर्थन से चला और गांधी के नेतृत्व वाला आंदोलन एक 'ड्रामा' था.

Web Title: Congress angry over BJP MP Hegde's controversial remarks on Gandhi, said- Bapu does not need a certificate from British

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे