कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने वीडियो में भारत के हिस्सों को चीन और पाकिस्तान का बताया, पीएम मोदी से की मांफी की मांग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 14, 2023 06:50 PM2023-07-14T18:50:38+5:302023-07-14T18:53:09+5:30

कांग्रेस का आरोप है बीजेपी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने ये वीडियो डीलिट कर दिया।

Congress alleges BJP told parts of India as China and Pakistan in the video demanded an apology from PM Modi | कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने वीडियो में भारत के हिस्सों को चीन और पाकिस्तान का बताया, पीएम मोदी से की मांफी की मांग

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (फाइल फोटो)

Highlightsएक एनिमेशन वीडियो को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावरभारत का गलत नक्शा दिखाने का आरोपकहा- BJP ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए एक एनिमेशन वीडियो को लेकर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है बीजेपी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने ये वीडियो डिलीट कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि जो वीडियो बीजेपी ने अपलोड किया था उसमें लद्दाख के अक्साई चिन वाले इलाके को चीन का हिस्सा दिखाया गया। 

कांग्रेस ने अपने हैंडल पर एक वीडियो भी जारी किया है और समझाया है कि बीजेपी के द्वारा जारी किए गए वीडियो क्या गड़बड़ की गई। इसके साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  "भारतीय जनता पार्टी से बड़ा देशद्रोही और उससे बड़ा टुकड़े-टुकड़े गैंग इस देश में कोई नहीं है। आज 1 बजे के करीब BJP के हैंडल से एक एनीमेशन वीड‍ियो ट्वीट क‍िया गया। इस वीड‍ियो में भारत की जमीन का ह‍िस्‍सा चीन और पाक‍िस्‍तान में दिखाया गया है। अब ट्वीट ड‍िलीट कर भाग रहे हैं।"

 सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, "BJP ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है, यह गलती नहीं गुनाह है।मोदी सरकार द्वारा लाई गई 'जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल' के अनुसार- कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी, अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और 7 साल की सजा होगी। अब भारतीय जनता पार्टी में जेल कौन जाएगा?"

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "PM मोदी फ्रांस में कसीदे पढ़ रहे हैं और BJP भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ कर रही है। ये BJP का असली चाल-चरित्र-चेहरा है। ये देश के टुकड़े कर रही है। पीएम मोदी और जेपी नड्डा को देश से माफी मांगनी चाहिए।"

बता दें कि गलत नक्शा दिखाने संबंधी कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Web Title: Congress alleges BJP told parts of India as China and Pakistan in the video demanded an apology from PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे