असम में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की जांच में कोविड-19 की पुष्टि

By भाषा | Updated: March 10, 2021 16:30 IST2021-03-10T16:30:28+5:302021-03-10T16:30:28+5:30

Confirmation of Kovid-19 in the investigation of supervisor appointed by Election Commission in Assam | असम में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की जांच में कोविड-19 की पुष्टि

असम में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की जांच में कोविड-19 की पुष्टि

गुवाहाटी, 10 मार्च असम में चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के एक केंद्रीय पर्यवेक्षक के जोरहाट जिले में पहुंचने के बाद उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जोरहाट के उपायुक्त रोशनी अपरानजी कोरटी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मंजीत सिंह बरार के जिले में पहुंचने के बाद मंगलवार को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा, “उनकी हालत स्थिर है और वह अपने एक दोस्त के यहां पृथक वास में हैं। एक चिकित्सकीय दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

कोरटी ने कहा कि आयोग द्वारा एक नए पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है जो पश्चिम बंगाल से जोरहाट शाम तक पहुंच जाएंगे। जोरहाट जिले में चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of Kovid-19 in the investigation of supervisor appointed by Election Commission in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे