कंडोम नहीं रखने पर कट जाता है चालान! दिल्ली के कैब ड्राइवरों ने बताए सेफ सेक्स के अलावा भी इसके फायदे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 21, 2019 17:34 IST2019-09-21T17:19:28+5:302019-09-21T17:34:03+5:30

राजधानी दिल्ली में कैब ड्राइवर अपनी फर्स्ट एड किट में कंडोम रखकर भी चल रहे हैं। कंडोम रखने को लेकर ड्राइवरों के पास अलग-अलग तर्क हैं। कुछ इसे नियमों का हिस्सा बता रहे हैं तो कुछ सुरक्षित यौन संबंधों से इतर इसके फायदे।

Condoms in first aid kits! Delhi Cab drivers say they get challans by traffic police if not carry | कंडोम नहीं रखने पर कट जाता है चालान! दिल्ली के कैब ड्राइवरों ने बताए सेफ सेक्स के अलावा भी इसके फायदे

दिल्ली में कैब ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें फर्स्ट एड किट में कंडोम लेकर भी चलना पड़ता है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली में कैब ड्राइवरों के लिए फर्स्ट एड किट में कंडोम लेकर चलना जरूरी!फर्स्ट एड किट में कंडोम रखने को लेकर कैब ड्राइवरों ने सुरक्षित सेक्स के अलावा भी कई फायदे बताए।

दिल्ली में कैब ड्राइवर फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) किट में अन्य दवाइयों के अलावा कंडोम लेकर भी चल रहे हैं। उनका कहना है कि फर्स्ट एड किट में कंडोन नहीं पाए जाने पर यातायात पुलिस चालान काट देती है। प्राथमिक उपचार किट में कंडोम रखने अनिवार्यता को लेकर कैब ड्राइवरों ने समाचार एजेंसी एएनआई से अपनी बातें साझा कीं। कुछ का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कभी भी कारण नहीं जाना लेकिन अगर फर्स्ट एड किट में कंडोन नहीं होता है तो उनका चालान कट जाता है।

रमेश, सचिन और राजेश नाम के कैब ड्राइवरों ने सुरक्षित यौन संबंधों के अलावा भी कंडोम के कई फायदे गिनाए। ड्राइवरों ने बताया, ''अगर कार में प्रेशर पाइप फट जाता है तो कुछ वक्त के लिए कंडोम लीकेज को रोक सकता है। अगर बारिश हो तो इससे जूते कवर किए जा सकते हैं। चोट लगने पर यह खून के बहने को रोक सकता है। यातायात पुलिस को इसके इस्तेमाल के बारे में पता नहीं है, उनसे हम पूछते हैं तो वे हंसते हैं।''


बता दें कि पिछले दिनों ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 संसद में पारित हुआ, जिसके बाद यातायात नियमों के तोड़ने पर जुर्माना राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर विरोध हो रहा है। शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन के चलते कई जगहों पर निजी बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा आंशिक तौर पर बंद रहे। 

Web Title: Condoms in first aid kits! Delhi Cab drivers say they get challans by traffic police if not carry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे