कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना कंस और रावण से करते हुए कहा, 'गुजरात ने ऐसे बड़े-बड़े राक्षसों का संहार देखा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 8, 2022 09:04 PM2022-10-08T21:04:50+5:302022-10-08T21:08:32+5:30

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी तुलना कंस, हिरण्यकश्यप और रावण जैसे दुष्टों के साथ की और कहा कि गुजरात में ऐसे राक्षसों का संहार होता है।

Comparing Arvind Kejriwal to Kansa and Ravana, Kapil Mishra said, 'Gujarat has seen the destruction of such big demons' | कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना कंस और रावण से करते हुए कहा, 'गुजरात ने ऐसे बड़े-बड़े राक्षसों का संहार देखा है'

फाइल फोटो

Highlightsकपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना कंस, हिरण्यकश्यप और रावण जैसे दुष्टों के साथ कीअरविंद केजरीवाल ने भाजपा वालों को कंस की औलाद बताते हुए उनके सफाये की बात कही थी कपिल मिश्रा ने कहा कि गुजरात ने केजरीवाल जैसे बड़े बड़े राक्षसों का संहार होते हुए देखा है

दिल्ली: भाजपा के फायरब्रांड नेता और एक जमाने में केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी तुलना कंस, हिरण्यकश्यप और रावण जैसे दुष्टों के साथ की है। कपिल मिश्रा और अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात के प्रवास हैं।

आगामी दिसंबर में वहां पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उसी सिललिसे में अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए सत्ताधारी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। सारी आसुरी शक्तियां एक हो गई हैं। मैं बेहद धार्मिक आदमी हूं। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है। इन कंस की औलादों का सफाया करना है और जनता को इनसे मुक्ति दिलाना है।

इसी के जवाब में कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम केजरीवाल का वही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "कंस हो या हिरण्यकश्यप या रावण , हर राक्षस और दुष्ट ने खुद को भगवान घोषित करने की कोशिश की। गुजरात ने ऐसे बड़े बड़े राक्षसों का संहार होते देखा है। खुद चलकर आया है इस बार पापी, लोकतंत्र में ऐसा अहंकार सर्वनाश का कारण बनता है।"

मालूम हो कि इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से वादा किया कि अगर यहां भी उनकी पार्टी चुनाव जीतती है और सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह वो यहां भी वरिष्ठ नागरिकों को भी मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे। गुजरात में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, हमारी सरकार बनने के बाद यहां के लोगों को हम रामलला के दर्शन करवाएंगे।

रैली में केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम बुज़ुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराते हैं, उनका आना-जाना, रहना-खाना सब फ़्री होता है। उनका बहुत आशीर्वाद मिलता है। अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है। गुजरात के लोगों को भी भगवान श्री राम जी के दर्शन कराएंगे, गुजरात में भी यह व्यवस्था लागू करेंगे।"

वहीं कपिल मिश्रा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल हिन्दू विरोधी हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में वक्फ को सारी सुविधाएं देने के चक्कर में अरविंद केजरीवाल यह भूल गये हैं कि दिल्ली में हिंदू जनता भी रहती है। गुजरात की जनता बीते 27 सालों से भाजपा के साथ में है और वो केजरीवाल के फरेबी झांसे में नहीं आने वाली है। गुजरात की जनता आप की जमानत जब्त करते दिल्ली वापस भेजेगी।

Web Title: Comparing Arvind Kejriwal to Kansa and Ravana, Kapil Mishra said, 'Gujarat has seen the destruction of such big demons'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे