टाटा स्टील में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के मामले में कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 00:00 IST2020-12-17T00:00:49+5:302020-12-17T00:00:49+5:30

Company employee arrested in Tata Steel for fraudulent cheating gang case | टाटा स्टील में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के मामले में कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

टाटा स्टील में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के मामले में कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

जमशेदपुर (झारखंड), 16 दिसंबर टाटा स्टील कंपनी में नौकरी का झांसा देकर उन्हें ठगने वाले गिरोह के मामले में जिले की बिष्टुपुर पुलिस ने बुधवार को कंपनी के एक कर्मचारी शंभू सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि सिंह खुद को केन्द्रीय इस्पात मंत्री का सलाहकारी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस इस सिलसिले में पहले ही जमशेदपुर निवासी पति-पत्नी नितिन कुमार गुप्ता और शिखा गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है।

बिष्टुपर थाने के प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि गुप्ता दंपति ने जिन 12 युवाओं से नौकरी के लिए आवेदन भरवाये गये थे उनमें शंभू सिंह का नाम और उसका वेल्लोर रोड, साकची का पता था। उसी के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने बताया कि पूछताछ में सिंह ने ठगी में शामिल होना स्वीकार किया है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंह टाटा स्टील के सीआरएम (कोल्ड रोलिंग मिल) विभाग में काम करता है।

टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग के अधिकारी महेश प्रसाद की ओर से ऐसे गिरोह के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर पुलिस ने अभी तक गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रांची के अरगोड़ा का रहने वाला कुमार एनआईटी जमशेदपुर का छात्र रह चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Company employee arrested in Tata Steel for fraudulent cheating gang case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे