झारखंड में कंपनियां सीएसआर के तहत युवाओं के टीकाकरण में करें सहयोग : मुख्यमंत्री सोरेन

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:47 IST2021-05-27T21:47:03+5:302021-05-27T21:47:03+5:30

Companies in Jharkhand cooperate in vaccination of youth under CSR: Chief Minister Soren | झारखंड में कंपनियां सीएसआर के तहत युवाओं के टीकाकरण में करें सहयोग : मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड में कंपनियां सीएसआर के तहत युवाओं के टीकाकरण में करें सहयोग : मुख्यमंत्री सोरेन

रांची, 27 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को झारखंड में काम कर रही कंपनियों से कहा कि वे अपनी कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत राज्य में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में मदद करें।

मुख्यमंत्री सोरेन ने आज ट्विटर पर राज्य में स्थिति कॉरपोरेट कंपनियों के नाम खुला पत्र लिखकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘‘‘कंपनियां सीएसआर फंड के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने में मदद करें।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी को ‘जीवन का अधिकार’ है। यही वजह है राज्य सरकार ने राज्यवासियों के लिए जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी के निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘ऐसे में अब जरूरत है, राज्य सरकार और कॉरपोरेट सेक्टर लोगों के हित में साथ मिलकर काम करे। राज्य में कार्यरत कंपनियां जागरुकता के प्रसार के साथ लोगों के टीकाकरण में भी मदद करे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार टीकाकरण के लिए लॉजिस्टिक में कंपनियों को हर तरह से सहयोग करेगी, ताकि राज्य के प्रत्येक हर जरुरतमंद को कोविड-19 का टीका जल्द से जल्द लग सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Companies in Jharkhand cooperate in vaccination of youth under CSR: Chief Minister Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे