CUET-UG Result: सीयूईटी-यूजी के नतीजे आज रात 10 बजे होंगे घोषित, यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2022 12:44 PM2022-09-15T12:44:26+5:302022-09-15T12:53:53+5:30

विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे आज रात 10 बजे घोषित किए जाएंगे। यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ये बात कही है। 30 अगस्त को ये एंट्रेस एग्जाम खत्म हुए थे।

common University Entrance Test (CUET-UG) results will be announced by NTA by today around 10:00 pm | CUET-UG Result: सीयूईटी-यूजी के नतीजे आज रात 10 बजे होंगे घोषित, यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने किया ऐलान

सीयूईटी-यूजी के नतीजे होंगे घोषित (फाइल फोटो)

Highlightsआज रात 10 बजे के करीब घोषित कर दिए जाएंगे सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट।सीयूईटी-यूजी की परीक्षा पहली बार जुलाई में हुई और 30 अगस्त को खत्म हुई थी।स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस साल से शुरू हुई है ये परीक्षा।

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम गुरुवार रात 10 बजे के करीब घोषित कर दिए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जरूरी सीयूईटी-यूजी की परीक्षा पहली बार जुलाई में हुई और 30 अगस्त को खत्म हुई थी। 


परीक्षा में 60 फीसदी अभ्यर्थी बैठे थे। शुरुआती योजना के अनुसार, सीयूईटी-यूजी के सभी चरणों की परीक्षा 20 अगस्त को खत्म होनी थी, लेकिन परीक्षा टाल दी गयी और उसे छात्रों की सुविधाओं के लिए छह चरणों में विभाजित कर दिया गया। हालांकि, तकनीकी खमियों के कारण कई बार परीक्षाओं में खलल पड़ा और उनका कार्यक्रम पुन: निर्धारित करना पड़ा। 

यूजीसी प्रमुख ने पहले कहा था कि ‘जानबूझकर गड़बड़ी किये जाने’ की खबरों के बाद कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। सीयूईटी देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है और इसमें 14.9 लाख छात्र पंजीकृत हैं, जो जेईई-मेन के लिए औसत पंजीकरण नौ लाख से कहीं अधिक है। नीट-यूजी भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है और इसमें औसतन 18 लाख पंजीकरण होते हैं। 

Web Title: common University Entrance Test (CUET-UG) results will be announced by NTA by today around 10:00 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे