उद्धव के खिलाफ टिप्पणी: राणे के आवास के पास शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:51 IST2021-08-24T21:51:18+5:302021-08-24T21:51:18+5:30

उद्धव के खिलाफ टिप्पणी: राणे के आवास के पास शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश के बीच, मंगलवार को मंत्री के आवास के पास शिवसेना की युवा शाखा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शिवसेना कार्यकर्ता सांताक्रूज (पश्चिम) में जुहू तारा रोड स्थित राणे के आवास के पास बैठ गए, जहां भाजपा कार्यकर्ता भी अपने नेता का समर्थन करने के लिए मौजूद थे। दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। घटना के बाद वहां सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया और इलाके में यातायात प्रभावित हो गया। बाद में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि युवा सेना (शिवसेना की युवा शाखा) के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय मंत्री राणे के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन के दौरान यह झड़प हुई। भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही मंत्री के समर्थन में उनके सांताक्रूज (पश्चिम) में जुहू तारा रोड स्थित आवास के बाहर एकत्र हो गए थे। वहीं, महिलाओं सहित शिवसेना के कार्यकर्ता पहले राणे के खिलाफ तख्तियां लिए और नारेबाजी करते हुए, जुहू स्थित युवा सेना (पार्टी की युवा शाखा) के एक कार्यालय के बाहर जमा हुए। राणे के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राणे के आवास के बाहर झड़प के मामले में सांताक्रूज और कस्तूरबा मार्ग थानों में तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। सांताक्रूज थाने में आठ से दस लोगों के खिलाफ दो क्रॉस एफआईआर दर्ज की गयी हैं। इनमें युवा सेना के 50 कार्यकर्ता और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम हैं। अधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा मार्ग थाने में छह ज्ञात लोगों तथा 80 से 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल हुए राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘‘ यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’’ इस मामले में मंगलवार को बाद में केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।