कमांडर अपने अभियान क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरतें : लेफ्टिनेंट जनरल नायर

By भाषा | Updated: October 30, 2021 16:18 IST2021-10-30T16:18:55+5:302021-10-30T16:18:55+5:30

Commanders should be more vigilant in their operational areas: Lt Gen Nair | कमांडर अपने अभियान क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरतें : लेफ्टिनेंट जनरल नायर

कमांडर अपने अभियान क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरतें : लेफ्टिनेंट जनरल नायर

शिलांग, 30 अक्टूबर असम राइफल्स (एआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. नायर ने देश की सीमाओं पर ‘‘अस्थिर वातावरण’’ को देखते हुए शनिवार को बल के सभी कमांडरों से अपने अभियान क्षेत्र में और अधिक सतर्क रहने के लिये कहा है।

अर्द्धसैनिक बल म्यांमा के साथ लगने वाली भारत की सीमा की रक्षा करता है । म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के कारण अशांति बनी हुई है और पड़ोसी देश से कई लोग भागकर पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं।

एआर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को यहां एक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने अपने अधिकारियों से सभी परिस्थितियों में शांति सुनिश्चित करने को कहा।

नायर ने कहा कि असम राइफल्स ने हमेशा पूर्वोत्तर की सुरक्षा तथा भलाई के लिए काम किया है।

बयान में कहा गया है कि महानिदेशक ने यूनिट कमांडरों को उनके काम के लिए बधाई दी, साथ ही उन्हें ‘‘अस्थिर वातावरण’’ के मद्देनजर हमेशा सतर्क रहने’’ के लिये भी कहा ।

इसमें कहा गया, ‘‘सम्मेलन का जोर विभिन्न क्षेत्रों में अतीत के अनुभव से सबक लेने और बल की बेहतर दक्षता के लिए इन पहलुओं में सुधार करने पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commanders should be more vigilant in their operational areas: Lt Gen Nair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे