कमांडर कलेर ने रणबांकुरे डिवीजन का दौरा किया
By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:02 IST2021-03-16T00:02:21+5:302021-03-16T00:02:21+5:30

कमांडर कलेर ने रणबांकुरे डिवीजन का दौरा किया
जयपुर, 15 मार्च दक्षिण पश्चिमी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने सोमवार को बीकानेर में रणबांकुरे डिवीजन का दौरा किया और सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, '' कलेर ने सैन्य अधिकारियों से उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया।''
लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा, "सेना के कमांडर ने अफसरों और सभी रैंकों से कहा है कि वे आधुनिकतम तकनीकों को अपनाते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रखें।''
कमांडर ने इस अवसर पर कुछ सैन्य कर्मियों को सम्मानित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।