मथुरा में छत से गिरा कोलंबियाई नागरिक, मौत

By भाषा | Published: May 16, 2021 11:41 PM2021-05-16T23:41:01+5:302021-05-16T23:41:01+5:30

Colombian citizen falls from roof in Mathura, death | मथुरा में छत से गिरा कोलंबियाई नागरिक, मौत

मथुरा में छत से गिरा कोलंबियाई नागरिक, मौत

मथुरा (उप्र), 16 मई जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित राधाकुंड कस्बे में प्रवास कर रहे 43 वर्षीय कोलंबियाई नागरिक की रविवार को छत से नीचे गिरने की वजह से मृत्यु हो गई। पुलिस ने उसके देश के दिल्ली स्थित दूतावास को सूचना भेज दी है।

थाना प्रभारी प्रदीप चैधरी ने बताया, राधाकुंड के युगल कुटीर आश्रम में पिछले पांच माह से प्रवास कर रहे दक्षिण अमेरिका देश कोलंबिया की राजधानी बोगोटा निवासी ओमर येलांडा की रविवार शाम योग करते समय छत से नीचे गिरने की वजह से मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी आश्रम में रह रही एक मैक्सिकन महिला ने इस घटना की जानकारी आश्रम संचालक शिवदास को दी। शिवदास ने गंभीर रूप से घायल ओमर येलांडा को वृन्दावन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मथुरा के सिटी अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन सिटी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने येलांडा को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया, तब शिवदास ने इसकी सूचना थाना गोवर्धन पुलिस और एलआईयू को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया लेकिन उक्त महिला पोस्टमॉर्टम नहीं कराने पर अड़ी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि महिला बिना पोस्टमॉर्टम शव का हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करना चाहती है।

थानाध्यक्ष के मुताबिक कोलंबियाई दूतावास और मृतक के निकट संबंधी से लिखित निर्देश मिलने के बाद ही शव के अंतिम संस्कार की अनुमति देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colombian citizen falls from roof in Mathura, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे