कॉलेजों को पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए निर्देश दिया गया: तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Published: December 12, 2021 09:38 PM2021-12-12T21:38:26+5:302021-12-12T21:38:26+5:30

Colleges have been instructed to vaccinate eligible students: Tamil Nadu Health Minister | कॉलेजों को पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए निर्देश दिया गया: तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री

कॉलेजों को पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए निर्देश दिया गया: तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री

चेन्नई, 12 दिसंबर तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीका लगाया जाए, ताकि वे ऑफलाइन कक्षाओं में हिस्सा ले सकें।

अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री का यह बयान आया है।

सुब्रमण्यम ने कहा, “सभी (कॉलेज) विभाग प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पात्र छात्र चाहे इंजीनियरिंग, कला और विज्ञान या पशु चिकित्सा, मेडिकल कॉलेजों में हों, उनका टीकाकरण कराया जाए।”

सुब्रमण्यम यहां पास में महाबलीपुरम में रोटरी इंटरनेशनल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के 674 नए मरीज़ मिले हैं और 13 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले 27,35,389 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 36,612 पहुंच गई है।

उसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 708 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद अब तक 26,91,054 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तमिलनाडु में 7,723 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राजधानी चेन्नई में 116 नए मामले आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colleges have been instructed to vaccinate eligible students: Tamil Nadu Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे