ठाणे, चार नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में किसी विवाद को लेकर 18 वर्षीय एक किशोरी पर उसके सहकर्मी ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना दापोड़ा गांव में बुधवार दोपहर को हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी आसिम उर्फ साकिब अंसारी रईस अहमद (21) ने कथित तौर पर राजू अशोक ख्यातम पर रेडियम काटने के औजार से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि हमला करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकला। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।