पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, यूपी में मरे 70 लोग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 6, 2018 03:44 PM2018-01-06T15:44:29+5:302018-01-06T16:33:32+5:30

मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति सामान रहने की संभावना है।

Cold wave and fog wreck in Uttar Pradesh, 70 die | पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, यूपी में मरे 70 लोग

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, यूपी में मरे 70 लोग

उत्तर प्रदेश में शनिवार को ठण्ड का कहर बरकरार रहा। इसके साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत समूचे उत्तरी और पूर्वी भारत में कंपकपा देने वाली शीत लहरें चल रही हैं। शनिवार को दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति सामान रहने की संभावना है। घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है। 

ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ा ठंड का असर 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त ठंड और कोहरे की चपेट में है। शनिवार सुबह भी कई जगह घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली-एनसीआर में सुबह 7 डिग्री पारा दर्ज किया गया। घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है। दिल्ली से चलने वाली 49 ट्रेनें लेट चल रही हैं और कई फ्लाइट भी देरी से चल रही हैं। विजिबिलिटी घटने की वजह से दिल्ली से चलने वाली 49 ट्रेनें लेट और 18 ट्रेन रद्द कर दी गई।

उत्तर प्रदेश में 70 लोगों के मरने की खबर 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रैनबसेरों की कमी और ठंड से बचाव के उपायों की कमी के चलते पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 70 बेसहारा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नही है। पिछले 24 घंटों में ठंड की वजह से पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि बरेली डिविजन में तीन इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हो गई। बाराबांकी के 40 वर्षीय राम किशोर रावत और 30 वर्षीय महेश की मौत ठंड की वजह से हो गई। फैजाबाद जिले के हरचंदपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अम्बेडकर नगर में एक जबकि रायबरेली और ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। एक सरकारी अधिकारी ने हालांकि यह दावा किया कि ठंड से बचाव के लिए हर जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की ठंड की वजह से हो रही मौतों ने इन सारे दावों की पोल खोल दी है। लोगों द्वारा आरोप लगाने के बाद लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें आ रही है कि सार्वजनिक जगहों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। इसकी जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी। 

Web Title: Cold wave and fog wreck in Uttar Pradesh, 70 die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे