केरल में बड़ा हादसा होते-होते टला, कन्नूर-अलाप्पुझा ट्रेन हुई डीरेल, जानें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: January 20, 2024 11:17 AM2024-01-20T11:17:48+5:302024-01-20T11:26:47+5:30

शनिवार को शंटिंग प्रक्रिया के कारण कन्नूर-अलाप्पुझा (16308) एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट देर से रवाना हुई।

Coaches of Kannur Alappuzha Derail in Kerala depart from this time | केरल में बड़ा हादसा होते-होते टला, कन्नूर-अलाप्पुझा ट्रेन हुई डीरेल, जानें पूरी जानकारी

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsकेरल में आज बड़ा हादसा टलाशंटिंग प्रक्रिया के दौरान हुई ये घटनाकन्नूर-अलाप्पुझा अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट देर से चली

नई दिल्ली: केरल में आज यानी शनिवार को कन्नूर यार्ड में शंटिंग प्रक्रिया के दौरान कन्नूर-अलाप्पुझा (16308) एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन को आज सुबह 5:10 बजे कन्नूर से रवाना होना था, लेकिन पटरी से उतरने के कारण यह सुबह 6:43 बजे रवाना हुई। पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। 

जानें क्या है शंटिंग प्रक्रिया..
शंटिंग का अर्थ है जोड़ने, अलग करने या स्थानांतरित करने या किसी अन्य उद्देश्य के लिए किसी इंजन या किसी इंजन या फिर किसी अन्य स्व-चालित वाहन के साथ, बिना किसी वाहन, वाहनों की आवाजाही, शंटिंग एक व्यापक शब्द है जिसमें लोकोमोटिव, कोच, वैगनों की कई प्रकार की गतिविधियां शामिल होती हैं।

Web Title: Coaches of Kannur Alappuzha Derail in Kerala depart from this time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे