असम में सेना के जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:15 IST2021-08-07T22:15:09+5:302021-08-07T22:15:09+5:30

Co-worker shot dead by Army jawan in Assam | असम में सेना के जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या की

असम में सेना के जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या की

तिनसुकिया, सात अगस्त असम के तिनसुकिया जिले में सेना के जवान ने शनिवार को अपने ही सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों ड्यूटी पर थे तभी शनिवार सुबह दोनों की तीखी बहस हुई और खबर है कि विवाद इतना बढ़ा की लांस नायक राजेंद्र प्रसाद ने अपने इंसास असॉल्ट राइफल की मैगजीन में मौजूद सभी गोलियां लेफ्टिनेंट संजय चंद के शरीर में उतार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

लाइपुली इलाके स्थित सेना के शिविर के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी पानीटोला चौकी पर मौजूद स्थानीय पुलिस को दी और प्रसाद को उसके बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि किस बात को लेकर तीखी बहस हुई जिसकी वजह से हत्या तक की नौबत आई।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले चंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिनसुकिया सिविल अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से असॉल्ट राइफल और 20 राउंड कारतूस जब्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Co-worker shot dead by Army jawan in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे