CM योगी ने कहा, सियासी स्वार्थों के लिए कुछ लोग कमजोर कर रहे हैं कोरोना वायरस की लड़ाई

By भाषा | Updated: May 5, 2020 11:56 IST2020-05-05T11:48:09+5:302020-05-05T11:56:58+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2766 केस मिले हैं, कोविड-19 की वजह से 50 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं इस घातक महामारी से 802 लोगों की सफल इलाज किया जा चुका है.

CM Yogi said, some people are weakening the corona virus fight for political interests | CM योगी ने कहा, सियासी स्वार्थों के लिए कुछ लोग कमजोर कर रहे हैं कोरोना वायरस की लड़ाई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश में 19 जिलों को रेड जोन, 36 जिलों को ऑरेन्ज जोन और 20 जिलों को ग्रीन घोषित किया गया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है लेकिन कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। योगी ने यहां एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई जब मजबूती से आगे बढ़ रही है ऐसी स्थिति में भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो आज भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह अत्यंत दुखद है कि भारत की इस मजबूत लड़ाई को कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा, "पहली बार देश के अंदर आपदा के समय में गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के रूप में घोषित हुआ। जो लोग अपने शासनकाल में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का पैसा हड़प जाते थे, आज जब पैसा सीधे उन गरीबों के खाते में पहुंच रहा है तो उनकी बौखलाहट स्पष्ट दिखाई देती है।"

योगी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जब सरकार बिना किसी भेदभाव के हर एक तबके के साथ खड़ी है, तब कुछ विपक्षी दल केवल राजनीतिक रूप से हर एक मुद्दे में अनावश्यक राजनीति करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक गरिमा के प्रतिकूल अभद्र आचरण है। जनता सब कुछ जान रही है। इन लोगों के इस नकारात्मक रवैया का जवाब जनता स्वयं देगी। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वे देश की लड़ाई में जिस धैर्य और संवेदनशीलता के साथ लड़े हैं, आगे भी इसी तरह सहयोग करें। योगी ने कहा कि मैं इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ जनता और अपने सभी प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों के हितों की चिंता और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

Web Title: CM Yogi said, some people are weakening the corona virus fight for political interests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे