UP Election 2022:"10 मार्च के बाद गर्मी हो जाएगी शांत"- बोले सीएम योगी, कहा 'तमंचावादी पार्टी' के अपराधी और माफिया 'बख्श दो' की मांगेंगे भीख
By आजाद खान | Updated: January 30, 2022 08:30 IST2022-01-30T08:01:14+5:302022-01-30T08:30:58+5:30
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा। चिंता मत करिए!"

UP Election 2022:"10 मार्च के बाद गर्मी हो जाएगी शांत"- बोले सीएम योगी, कहा 'तमंचावादी पार्टी' के अपराधी और माफिया 'बख्श दो' की मांगेंगे भीख
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बयानों का सुर बदलते जा रहा है। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ताबड़तोड़ ट्वीट से विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से समाजावादी पार्टी को घेरा है और कहा कि ये समाजवादी पार्टी नहीं है, बल्कि यह 'तमंचावादी' पार्टी है। इसको समझाने के लिए सीएम इसकी व्याख्या भी की है। सीएम योगी ने विरोधियों के 10 मार्च के बाद गर्मी शांत करने और उनके गले में तख्ती लटकाने की भी बात कही है।
ट्वीट क्या कहा है सीएम योगी ने
विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कई ट्वीट किए है और विपक्ष को चुनाव के परिणाम आने के बाद सावधान रहने की बात कही है। उन्होंने 29 जनवरी को ट्वीट कर कहा, "चोला 'समाजवादी'+सोच 'दंगावादी'+ सपने 'परिवारवादी'= 'तमंचावादी।" सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए आगे कहा, "मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं?"
चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
10 मार्च के बाद हो जाएगी गर्मी शांत- सीएम योगी
सीएम योगी ने विपक्ष से धमकी मिलने की बात कही है और ट्वीट किया, "कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।"
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपराधियों और माफियांओं के खिलाफ बोला है। वे लिखे हैं, "भाइयों-बहनों, पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।"
भाइयों-बहनों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी।
ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।
इस पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा। चिंता मत करिए!"
बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी सपा पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी किसानों का भला नहीं किया, वे आज मुट्ठी भर अनाज लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने संभवत: अखिलेश के अन्न संकल्प पर निशाना साधते हुए यह कहा। वहीं अखिलेश यादव को भी बीजेपी पर वार करते हुए देखा गया है और उन्हें यह बोलते हुए सुना गया है कि लोग भाजपा को वोट न दें।